बांछड़ा डेरों से देह व्यापार में लिप्त 14 युवतियां व 9 युवक गिरफ्तार
पुलिस के दल ने दबिश के दौरान देह व्यापार में लिप्त 14 युवतियों व नौ युवकों को गिरफ्तार किया गया।
By
Edited By:
Publish Date: Mon, 01 Feb 2016 12:31:08 AM (IST)
Updated Date: Mon, 01 Feb 2016 01:42:20 PM (IST)

रतलाम/ढोढर। पुलिस के दल ने रविवार देर शाम देह व्यापार के लिए चर्चित जिले के ढोढर व परवलिया में स्थित बांछड़ा डेरों पर दबिश दी। दबिश के दौरान देह व्यापार में लिप्त 14 युवतियों व नौ युवकों को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को रिंगनौद थाने ले जाया गया। देर रात तक आरोपियों से पूछताछ की गई। गिरफ्तार युवतियों की उम्र 20 से 35 वर्ष है और वे परवलिया व ढोढर की ही रहने वाली बताई जाती हैं।
पुलिस के अनुसार डेरों पर देह व्यापार चलने की सूचना मिलने पर महिला सेल की डीएसपी लीला मकवाना, रिंगनौद थाना प्रभारी ओपी ठाकुर महिला थाना प्रभारी ज्योति सोलंकी के दल ने परवलिया व ढोढर स्थित डेरों पर दबिश दी।
इससे वहां हडकंप मच गया और कई लोग वहां से भाग निकले। दोनों स्थानों से पुलिस दल ने 14 युवतियों के अलावा आरोपी वासु पिता कमल (20) व विनय पिता भंवरलाल (22) दोनों निवासी गाड़ी अड्डा इंदौर, मोहम्मद वसीम पिता अब्दुर गफ्फार (26) निवासी खजराना इंदौर, जितेंद्र पिता मुन्नालाल राठौड़ व जितेंद्र पिता राधेश्याम राठौड़ (24) दोनों निवासी रामनगर इंदौर, पुष्पेंद्र पिता सुरेंद्र (20) निवासी स्थानीय डोंगरेनगर, परवेज पिता एहमद नूर कुरैशी (30) व कमलेश पिता राधेश्याम विश्वकर्मा (35) निवासी सारंगपुर (राजगढ़) व रितेश पिता शोभाराम कुलवानी (25) निवासी ढोढर को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ठाकुर ने बताया देह व्यापार में लिप्त सभी युवतियां परवलिया व ढोढर की रहने वाली है। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।