रतलाम। ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल मंडल से होकर मुंबई सेंट्रल-भागलपुर के मध्य संचालित की जा रही 09185/09186 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस के फेरे विस्तारित किए गए हैं।
09185 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल एक्सप्रेस 27 नवंबर से 18 दिसंबर तक मुंबई सेंट्रल से प्रति शनिवार सुबह 11ः05 बजे चलकर रतलाम (रात 8ः15/8ः25) होते हुए सोमवार सुबह 10 बजे भागलपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार 09186 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस 30 नवंबर से 21 दिसंबर तक भागलपुर से प्रति मंगलवार सुबह पांच बजे चलकर रतलाम जंक्शन (रात 8ः15/8ः20) होते हुए प्रति गुरुवार सुबह 7ः20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, बारह स्लीपर व चार सेकंड सीटिंग के कोच रहेंगे। ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फारूखाबाद, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, नरकटियागंज, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी जंक्शन, बैगुसराय, मुंगेर, सुल्तानगंज स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
यात्री इन ट्रेनों के ठहराव, परिचालन समय, संरचना, बारम्बारता और संचालन के दिनों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।
छह माह के लिए अस्थायी ठहराव
रतलाम। रेल मंडल से होकर चलने वाली बांद्रा टर्मिनस-बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन व बांद्रा टर्मिनस-देहरादून-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का महिदपुर रोड स्टेशन पर छह महीने के लिए अस्थायी ठहराव दिया जा रहा है। यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए मंडल से होकर चलने वाली दो जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव की घोषणा की गई है।
09039 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस 20 नवंबर से 18 मई तक बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर रुकेगी। इसका विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान सुबह 9ः32/9ः34 बजे होगा। 09040 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस बरौनी से 20 नवंबर से 18 मई तक चलने वाली विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर रुकेगी। इसका विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान दोपहर 3ः28/3ः30 बजे होगा।
09019 बांद्रा टर्मिनस-देहरादून एक्सप्रेस 20 नवंबर से 18 मई तक बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली महिदपुर रोड स्टेशन पर रुकेगी। इसका महिदपुर रोड स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान दोपहर 1ः25/1ः27 बजे होगा। 09020 देहरादून-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस देहरादून से 20 नवंबर से 18 मई तक चलने वाली महिदपुर रोड स्टेशन पर रुकेगी। इसका महिदपुर रोड स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान सुबह 7ः43/7ः45 बजे होगा।
परिवर्तित मार्ग से चलेगी कोच्चुवेली-इंदौर एक्सप्रेस
रतलाम। रेल मंडल की एक ट्रेन कोच्चुवेली-इंदौर एक्सप्रेस दक्षिण मध्य रेलवे के गुंटकल मंडल में ट्रैक सस्पेंशन व दक्षिण तटवर्ती रेलवे के विजयवाड़ा मंडल में भारी बारिश होने से जलजमाव के कारण परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 20 नवंबर को कोच्चुवेली से चली 22646 कोच्चुवेली-इंदौर एक्सप्रेस वाया जोलारपेट्टी, कृष्णराजपुरम, धर्मावरम चलेगी।