नईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम। पूर्वोत्तर रेलवे के कुसम्ही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर तीसरी लाइन के संबंध में डोमीगढ़ स्टेशन पर और गोरखपुर-गोंडा सेक्शन के डोमिनगढ़-जगतबेला के बीच ऑटोमैटिक सिग्नलिंग और अन्य कार्य किए जाने हैं। इसके लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रेल मंडल की कुछ ट्रेनें प्रभावित होगी।
नौ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी, वहीं दो ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट और शार्ट ओरिजिनेट होंगी। एक ट्रेन रेगुलेट होगी। 17 और 25 अक्टूबर को 09146 बरौनी-मुंबई सेंट्रल स्पेशल परिवर्तित मार्ग से वाया गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा चलेगी। 21 व 23 अक्टूबर को 09044 गोरखपुर-दहानू रोड स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा चलेगी।
20 व 22 अक्टूबर को 09043 दहानू रोड-गोरखपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर चलेगी। 21 अक्टूबर को 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा चलेगी। 22 अक्टूबर को 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा चलेगी।
19 अक्टूबर को 09190 मुंबई सेंट्रल-कटिहार साप्ताहिक स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर चलेगी। 18 व 25 अक्टूबर को 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा चलेगी।
19 व 26 अक्टूबर को 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल को परिवर्तित मार्ग वाया गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर चलेगी। 27 अक्टूबर को 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गोरखपुर-बरहनी-गोंडा चलेगी।
21 अक्टूबर को चलने वाली 09111 वड़ोदरा-गोरखपुर स्पेशल गोमती नगर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी। 16 व 23 अक्टूबर को चलने वाली 09112 गोरखपुर-वड़ोदरा स्पेशल गोमती नगर स्टेशन से शार्ट ओरिजिनेट होगी।
रेगुलेट होने वाली ट्रेन : तत्काल प्रभाव से 25 अक्टूबर तक यात्रा प्रारंभ करने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से चलेगी।
इसके अलावा कई स्पेशल ट्रेनों का टाइम बदला गया है और कई ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में बदलाव किए गए हैं। उसकी विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।
यात्रियों की मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेन चलाने का भी फैसला किया है। दरअसल, दीपावली और छठ पूजा के दौरान ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव के साथ उधना-कानपुर सेंट्रल तथा अहमदाबाद-ग्वालियर के बीच त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…