रतलाम। रतलाम मंडल पर इंदौर आने वाली वाली 02943 दौंड-इंदौर स्पेशल ट्रेन का भिवंडी रोड स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय में बदलाव किया जा रहा है। मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 22 जनवरी से दौंड से चलने वाली 02943 दौंड-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस भिवंडी रोड स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान शाम 6ः58/7ः00 बजे होगा। वर्तमान में भिवंडी रोड स्टेशन पर इस ट्रेन का आगमन/प्रस्थान समय शाम 7ः18/7ः20 बजे है। इस ट्रेन के आगमन/प्रस्थान समय या ठहराव में अन्य कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
यशवंतपुर-जयपुर-यशवंतपुर सुविधा स्पेशल ट्रेन के फेरों में विस्तार
रतलाम। रतलाम मंडल से होकर चलने वाली 06521/06522 यशवंतपुर-जयपुर-यशवंतपुर सुविधा स्पेशल ट्रेन के फेरों में पुनः विस्तार किया जा रहा है। 06521 यशवंतपुर-जयपुर सुविधा स्पेशल एक्सप्रेस को पुनः 25 मार्च तक विस्तारित किया गया है। इसी प्रकार 06522 जयपुर-यशवंतपुर सुविधा स्पेशल एक्सप्रेस को पुनः 27 मार्च तक विस्तारित किया गया है।
पंजाब में किसान आंदोलन के कारण विशेष ट्रेनों का मार्ग बदला
रतलाम। पंजाब में पिछले दिनों से चल रहे किसान आंदोलन के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ विशेष ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। 20 जनवरी को चली 02903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर स्पेशल ट्रेन को ब्यास-जनडियाला-अमृतसर की बजाय परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलाई गई 21 जनवरी को चलने वाली 02904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन को अमृतसर-जनडियाला-ब्यास की बजाय परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरन तारन-ब्यास के रास्ते चलाया जाएगा। 21 जनवरी को चलने वाली 02925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर स्पेशल ट्रेन को ब्यास-जनडियाला-अमृतसर की बजाय परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलाया जाएगा। 21 जनवरी को चलने वाली 02926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन को अमृतसर-जनडियाला-ब्यास की बजाय परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरन तारन-ब्यास के रास्ते चलाया जाएगा।