ढोढर। आमान परिवर्तन तथा कोरोना काल में बंद हुई यात्री ट्रेनों की सुविधा को पुनः बहाल करने तथा ढोढर रेलवे स्टेशन पर विभिन्ना सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा जिला पंचायत रतलाम के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्रसिंह सोलंकी ने बालक वीर दल ढोढर के अध्यक्ष राजकमार सेठिया के साथ पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक के नाम स्थानीय स्टेशन मास्टर राजेश मीणा को मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में बताया गया कि रतलाम रेल मंडल द्वारा रतलाम-उदयपुर-रतलाम ट्रेन क्रमांक 09327 तथा 09328 का परिचालन किया जा रहा है। रेलवे द्वारा बनाई गई समय सारणी में उक्त ट्रेन का ढोढर में स्टापेज नहीं दिया गया है। जबकि उक्त ट्रेन का पूर्व में ढोढर में स्टापेज था। उक्त ट्रेन के ढोढर में स्टापेज बंद होने की वजह से क्षेत्र के 50-60 गांव के यात्रियों को बैंक, चिकित्सा, कृषि मंडी के व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा रतलाम तथा नीमच की ओर जाने के लिए यात्रियों को 18 से 20 घंटे तक ट्रेन नहीं होने की वजह से इंतजार करने को मजबूर होना पड़ रहा है। यदि उक्त ट्रेन का ढोढर में स्टापेज कर दिया जाता है तो रतलाम-उदयपुर से रतलाम होते हुए बड़नगर, इंदौर, महू, खाचरौद, नागदा, उज्जैन, दाहोद, बड़ौदा, मुंबई आदि ट्रेनों के कनेक्शन की सुविधा यात्रियों को मिल सकेगी। उक्त ट्रेन का अविलंब ढोढर में स्टापेज करवाया जाए।
इसी प्रकार रतलाम-ग्वालियर-रतलाम ट्रेन क्रमांक 011125/011126 तथा रतलाम-भिंड-रतलाम ट्रेन क्रमांक 21125/21126 ट्रेन को मंदसौर तक विस्तारित कर ढोढर में ठहराव दिया जाए। उक्त ट्रेनों का रतलाम में लगभग छह घंटे तक ठहराव रहता है। यदि इन ट्रेनों को आगे बढ़ा दिया जाए तो क्षेत्र के अन्य नागरिकों को भी इसका लाभ मिल सकेगा। साथ ही ढोढर रेलवे स्टेशन पर कंप्यूटराइज्ड आरक्षित टिकट प्रणाली प्रारंभ की जाए। ग्राम ढोढर जावरा तहसील का सबसे बड़ा ग्राम है। यह 35 से 40 गांवों के मध्य में स्थित है। साथ ही यहां कृषि उपज मंडी सहित कई शासकीय-अर्द्ध शासकीय कार्यालयों के साथ-साथ व्यापार अच्छा होने के कारण यात्रियों को महानगरों की ओर आना-जाना लगा रहता है। यदि यहां कंप्यूटराइज आरक्षण कार्यालय प्रारंभ हो जाए तो यात्रियों को रिजर्वेशन के लिए रतलाम-मंदसौर जाने से निजात मिल सकेगी। उक्त मांग पत्र पूर्व में बालक वीर दल के अध्यक्ष राजकुमार सेठिया ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी प्रेषित किए हैं। ज्ञापन का वाचन वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेंद्रसिंह चंद्रावत ने किया।