रतलाम। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंडल के इंदौर से चलने वाली 04318/04317 देहरादून-इंदौर-देहरादून स्पेशल द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन पुनः आरंभ किया जा रहा है। 04318 देहरादून-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 23 जुलाई से अगली सूचना तक देहरादून से प्रति शुक्रवार व शनिवार को सुबह 5ः50 बजे चलकर मक्सी (3ः05/3ः07 ट्रेन चलने के दूसरे दिन), उज्जैन (3ः55/4ः10) व देवास (4ः48/4ः50) होते हुए आरंभिक स्टेशन से ट्रेन चलने के अगले दिन 6ः10 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसी प्रकार 04317 इंदौर-देहरादून स्पेशल एक्सप्रेस 24 जुलाई से अगली सूचना तक इंदौर से प्रति शनिवार व रविवार शाम 6ः40 बजे चलकर देवास (7ः22/7ः24), उज्जैन (8ः40/8ः55) व मक्सी (9ः48/9ः50) होते हुए ट्रेन चलने के अगले दिन शाम 7ः45 बजे देहरादून पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में हरिद्वार, रूड़की, सहारनपुर, देवबंद, मुजफ्फरनगर, मेरठ सिटी, गाजियाबाद, निजामुद्दीन, फरिदाबाद, कोसी कलां, मथुरा जंक्शन, आगरा कैंट, धौलपुर, मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, रुठियाई, कुंभराज, ब्यावरा राजगढ़, पाचोर रोड, शाजापुर, मक्सी, उज्जैन, देवास स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। 04318 देहरादून-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस का राजा की मंडी स्टेशन पर विशेष ठहराव दिया गया है। ट्रेन में एक सेकंड एसी, दो थर्ड एसी, सात स्लीपर और तीन सेकंड सीटिंग के कोच रहेंगे।
देहरादून-उज्जैन-देहरादून स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस
मंडल के उज्जैन से चलने वाली 04310/04309 देहरादून-उज्जैन-देहरादून स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन पुनः आरंभ किया जा रहा है। 04310 देहरादून-उज्जैन स्पेशल एक्सप्रेस 27 जुलाई से अगली सूचना तक देहरादून से प्रति मंगलवार व बुधवार सुबह 5ः50 बजे चलकर मक्सी (3ः05/3ः07 ट्रेन चलने के दूसरे दिन) होते हुए गाड़ी आरंभिक स्टेशन से ट्रेन चलने के अगले दिन तड़के 4ः00 बजे उज्जैन पहुंचेगी। इसी प्रकार 04310 उज्जैन-देहरादून स्पेशल एक्सप्रेस 28 जुलाई से अगली सूचना तक उज्जैन से प्रति बुधवार व गुरुवार रात 9ः05 बजे चलकर मक्सी (9ः48/9ः50) होते हुए ट्रेन चलने के अगले दिन शाम 7ः45 बजे देहरादून पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में हरिद्वार, रूड़की, सहारनपुर, देवबंद, मुजफ्फरनगर, मेरठ सिटी, गाजियाबाद, निजामुद्दीन, फरिदाबाद, कोसी कलां, मथुरा जंक्शन, आगरा कैंट, धौलपुर, मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, रुठियाई, कुंभराज, ब्यावरा राजगढ़, पाचोर रोड, शाजापुर, एवं मक्सी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। 04310 देहरादून-उज्जैन स्पेशल एक्सप्रेस का राजा की मंडी स्टेशन पर विशेष ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, दो थर्ड एसी, सात स्लीपर व तीन सेकंड सीटिंग के कोच रहेंगे।
बरेली-इंदौर-बरेली स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस
मंडल के इंदौर से चलने वाली 04320/04319 बरेली-इंदौर-बरेली स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन पुनः आरंभ किया जा रहा है। 04320 बरेली-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 28 जुलाई से अगली सूचना तक बरेली से प्रति बुधवार सुबह 11ः25 बजे चलकर सीहोर (3ः49/3ः51 गुरुवार), शुजालपुर (4ः27/4ः29), बेरछा (5ः05/5ः07), उज्जैन (6ः40/7ः05) व देवास (8ः00/8ः02) होते हुए प्रति गुरुवार सुबह 8ः55 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में 04319 इंदौर-बरेली स्पेशल एक्सप्रेस 29 जुलाई से अगली सूचना तक इंदौर से प्रति गुरुवार शाम 4ः47 बजे चलकर देवास (5ः13/5ः15), उज्जैन (6ः10/6ः25), बेरछा (7ः15/7ः17), शुजालपुर (7ः52/7ः54) व सीहोर (8ः25/8ः27) होते हुए प्रति शुक्रवार दोपहर 3ः20 बजे बरेली पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में आवला, चंदौसी, बहजोई, अलीगढ़ जंक्शन, आगरा फोर्ट, आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी, बीना, संत हिरदाराम नगर, सीहोर, शुजालपुर, बेरछा, उज्जैन व देवास स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, बारह स्लीपर व तीन सेकंड सीटिंग के कोच रहेंगे।