रतलाम। कोरोना संक्रमण के चलते बंद की गई यात्री ट्रेनों को फिर से चालू करने में तेजी आ गई है। पश्चिम रेलवे मुख्यालय ने रतलाम मंडल की 16 लोकल ट्रेनों को फिर से चलाने की अनुमति दे दी है। इसमें रतलाम से भीलवाड़ा, महू (डा. आंबेडकर नगर) के लिए प्रतिदिन चलने वाली डेमू ट्रेनें भी शामिल हैं। लंबे समय से इन ट्रेनों को चालू करने की मांग की जा रही थी। नौ से बारह अगस्त के बीच सभी ट्रेनें शुरू हो जाएंगी।
पहली लहर में 11 महीने बंद रही थी ट्रेन
कोरोना की पहली लहर में देश में लाकडाउन लागू होने पर 25 मार्च 2020 को सभी ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। करीब 11 माह बाद 20 फरवरी 2021 को डेमू ट्रेन का संचालन शुरू करने के दो माह बाद ही वापस परिचालन बंद करना पड़ा।
इस तरह फिर से शुरू होगा परिचालन
ट्रेन नंबर कहां से कहां शुरू होने की तारीख
09345 रतलाम-भीलवाड़ा 09 अगस्त
09346 भीलवाड़ा-रतलाम 10 अगस्त
09389 डा. आंबेडकर नगर-रतलाम 09 अगस्त
09390 रतलाम-डा. आंबेडकर नगर 10 अगस्त
09347 डा. आंबेडकर नगर-रतलाम 09 अगस्त
09348 रतलाम-डा. आंबेडकर नगर 10 अगस्त
09507 इंदौर-उज्जैन 09 अगस्त
09506 उज्जैन-इंदौर 12 अगस्त
09518 उज्जैन-नागदा 10 अगस्त
09517 नागदा-उज्जैन 11 अगस्त
09545 रतलाम-नागदा 10 अगस्त
09546 नागदा-रतलाम 10 अगस्त
09341 नागदा-बीना 10 अगस्त
09342 बीना-नागदा 11 अगस्त
09553 नागदा-उज्जैन 09 अगस्त
09554 उज्जैन-नागदा 09 अगस्त