रतलाम (नईदुनिया प्रतिनिधि)। वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के पूर्व महामंत्री जेजी माहुरकर की स्मृति में अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन रेलवे खेल मैदान पर चार मुकाबले हुए। भाजपा नेता गोविंद काकानी, भाजपा जिला खेल प्रकोष्ठ के संयोजक यतेंद्र भारद्वाज व जीआरपी थाना प्रभारी जेएस अहिरवार और चौकी प्रभारी ब्रज बिहारी शर्मा अतिथि रहे। मंडल मंत्री अभिलाष नागर ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करवाकर मैच की शुरुआत करवाई।
मंडल प्रवक्ता गौरव दुबे ने बताया कि पहला मैच आरपीएफ और डीजल शेड के बीच खेला गया। डीजल शेड ने आठ विकेट से जीत दर्ज कराई। प्रमोद सिंगला 59 रन बनाकर मैन आफ द मैच रहे। दूसरा मैच जीआरपी और कमर्शियल के बीच खेला गया जिसे जीआरपी ने छह विकेट से जीत लिया। अनिल देवल तीन विकेट लेकर मैन आफ द मैच रहे। तीसरा मैच महाकाल उज्जैन और पावर के बीच खेला गया। उज्जैन ने चार विकेट से जीत हासिल की। विजय 32 रन बनाकर मैन आफ द मैच रहे।
चौथा मैच सीएंडडब्ल्यू और आपरेटिंग के बीच खेला गया, जिसे आपरेटिंग में सात विकेट से जीत लिया अनिस 38 रन और दो विकेट लेकर मैन आफ द मैच रहे। कल क्वार्टर फाइनल में चार मैच खेले जाएंगे। इस अवसर पर संयुक्त मंडल मंत्री चंपालाल गडवानी, सहायक मंडल मंत्री दीपक भारद्वाज, शाखा सचिव गौरव ठाकुर, हिमांशु पिटारे, राजेंद्र चौधरी, शाखा अध्यक्ष गौरव संत, अरविंद शर्मा, सुमित गर्ग ,बापी चौधरी, मनोज खरे राजकुमार द्रविड़, चेतन बघेल, अशोक टंडन सहित अन्य मौजूद रहे।
वेरेएयू का प्रदर्शन आज
रतलाम। आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के आह्वान पर सोमवार दोपहर 12ः00 बजे पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा। जानकारी यूनियन के प्रवक्ता अशोक तिवारी ने दी।