नईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम: सीएम मोहन यादव के कारकेड में शामिल वाहनों में पानी भरा डीजल भरने के मामले में मांगलिया स्थित बीपीसीएल लैब से 19 दिन बाद मिली जांच रिपोर्ट में डीजल में पानी मिलने की पुष्टि हुई है। जांच रिपोर्ट पुलिस को भेजी गई है।
मालूम हो कि 27 जून को रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट कॉन्क्लेव (राइज) में शामिल होने से पहले 26 जून की रात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के काफिले में लगे 19 वाहन डोसीगांव स्थित शक्ति पंप से डीजल भरवाने के बाद अचानक बंद हो गए थे। जांच में पता चला कि सभी वाहनों में पानी मिला डीजल भरा हुआ है। इस पर रात में ही प्रशासनिक अमला पेट्रोल पंप पहुंचा और पंप सील कर संचालक इंदौर निवासी शक्ति पत्नी हेमराज बुंदेला के खिलाफ पुलिस प्रकरण दर्ज करवाया था।
हालांकि बाद में प्रशासन ने इन वाहनों को सीएम काफिले का हिस्सा होने से इनकार कर दिया था। मामले में खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से रिपोर्ट औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस को भेजी गई है। हालांकि प्राथमिक जांच में ही पानी मिलने की पुष्टि हो गई थी। अब सैंपल की अधिकृत रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई होगी।