MP News: नाबालिग से निकाह का दबाव बनाने पर तलाकशुदा महिला गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज
रतलाम में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसके नाबालिग बेटे का मोहल्ले में रहने वाली तलाकशुदा महिला एक साल से शोषण कर रही है और निकाह करने का दबाव बना रही है। पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि महिला पूर्व में दो बार विवाह कर चुकी है।
By Aditya Kumar
Edited By: Aditya Kumar
Publish Date: Tue, 10 Jun 2025 09:35:03 PM (IST)
Updated Date: Tue, 10 Jun 2025 09:35:03 PM (IST)
निकाह का दबाव बनाने पर तलाकशुदा महिला गिरफ्तारनईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम। हाट की चौकी क्षेत्र में एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि उसके नाबालिग बेटे का मोहल्ले में रहने वाली तलाकशुदा महिला एक साल से शोषण कर रही है। नाबालिग दसवीं कक्षा का छात्र है। पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि महिला पूर्व में दो बार विवाह कर चुकी है।
जबरन घर बुलाकर निकाह करने का दबाव
वह एक साल से उसके बेटे को बार-बार घर बुलाती थी। जब उससे इस बारे में पूछा गया, तो उसने बताया कि वह छोटे-मोटे काम के लिए बुलाती है। सोमवार को बेटे ने स्वजन को बताया कि महिला उसे डरा-धमका कर जबरन अपने घर बुलाकर निकाह करने का दबाव बना रही है।
निकाह नहीं करने पर जान से मारने की धमकी
साथ ही नाबालिग ने बताया कि मना करने पर जान से मारने की धमकी देती है। परिजन ने जब महिला को समझाने की कोशिश की, तो वह सोमवार रात करीब 10:30 बजे उनके घर पहुंची और कहने लगी कि वह नाबालिग से ही निकाह करेगी, नहीं तो वहां से नहीं जाएगी। इस पर स्वजन ने पुलिस को सूचना दी।
महिला गई जेल
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महिला के घर पहुंची और उसे थाने ले गई। चौकी प्रभारी मुकेश सस्तीया ने बताया कि महिला के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है।