बिरमावल। गांव के गांधी चौक स्थित पीपली वाला कुआं जर्जर स्थिति में पहुंच गया है। इससे कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। कुएं के पास से गांव में से बाजार की तरफ आने वाला रास्ता है। इस रास्ते में रोजाना सैकड़ों की संख्या में वाहन व पैदल यात्री निकलते हैं। कुआं मध्य रोड में होने से आसपास रहवासी इलाका है, जहां पर छोटे-छोटे बच्चे खेलते हैं। किसी भी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है। कुआं बारिश के मौसम में पूरा भर चुका है। कुएं की मुंडेर भी धराशायी हो चुकी है। चूहे द्वारा रोड को पोला करने की वजह से सड़क भी धंस गई है। कुएं की ऊंचाई जमीन से 1-2 फीट ही रह गई है। अभी ग्राम पंचायत द्वारा बैरिकेड्स लगाकर एक तरफ का रास्ता बंद कर दिया गया है। इससे बड़े लोग तो फिर भी समझ जाएंगे, लेकिन छोटे बच्चे खेलते हुए कभी भी बैरिकेड्स पार कर बड़े हादसे को न्योता दे सकते हैं। इस स्थिति को देखकर क्षेत्रवासियों में रोष है। क्षेत्र के धर्मचंद पीपाड़ा, राजेंद्र टेलर, नितेश राठौर, राकेश प्रजापत आदि ने बताया कि कुआं अभी जर्जर हालत में होकर कूड़ादान बना हुआ है। इससे क्षेत्र में मच्छर का प्रकोप बढ़ने से बीमारी फैल रही है। ग्रामीणों ने कुएं को बंद कर किसी महापुरुष या देश भक्ति की प्रतिमा लगाकर चौराहे का सुंदरीकरण करने की मांग की है।
पदभार संभालने पर डा. महेश पाटीदार का सम्मान
धामनोद। नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एमबीबीएस डा. महेश पाटीदार की नियुक्ति हुई। इससे पूर्व डा. पाटीदार रतलाम मेडिकल कालेज में पदस्थ थे। मंगलवार से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामनोद पर चिकित्सक के रूप में सेवाएं देना प्रारंभ किया। दो सप्ताह पहले डॉ. हिमांशु राव धामनोद स्वास्थ केंद्र के चिकित्सक रहे, जिनका बाजना स्थानांतरण हो गया है। दो सप्ताह बाद मंगलवार को डा. पाटीदार ने पदभार संभाला। इस पर नगरवासियों ने उनका फूलमाला पहना और मिठाई खिलाकर स्वागत-सम्मान किया। पूर्व पार्षद प्रहलाद पाटीदार (ताली), देवीलाल पाटीदार (गोरा), हिंदू संगठन से बंटी नरेंद्र शर्मा, राकेश पाटीदार (ताली), संतोष पाटीदार (ताली), घनश्याम पटेल, मूलचंद शर्मा, दिलीप पाटीदार (धाड़वी), विनोद पाटीदार (धाड़वी), जगदीश पाटीदार (काजी), गोपाल पाटीदार (धाड़वी), कान्हा पाटीदार, हेमंत विश्वकर्मा, गोपाल पाटीदार, जानकीलाल राव, सुरेश राव सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ मौजूद रहा।