नईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम (Festival Special Trains)। यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल मंडल से होकर दो जोड़ी त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। अजमेर-वलसाड़-अजमेर स्पेशल व बीकानेर-वलसाड़-बीकानेर स्पेशल दोनों दिशाओं में 6-6 फेरे लगाएंगी।
09655 अजमेर-वलसाड़ स्पेशल नौ से 13 नवंबर तक अजमेर से प्रति बुधवार शाम 7.55 बजे चलकर चित्तौड़गढ़ (11.35/11.45), निम्बाहेड़ा (12.16/12.18), नीमच, मंदसौर (1.44/1.49) व रतलाम (3.50/4.00) होते हुए गुरुवार सुबह 11.30 बजे वलसाड़ पहुंचेगी।
इसी प्रकार वापसी में 09656 वलसाड़-अजमेर स्पेशल 10 अक्टूबर से 14 नवंबर तक वलसाड़ से प्रति गुरुवार को 3.05 बजे चलकर रतलाम, मंदसौर, नीमच (2.19/2.21), निंबाहेड़ा (2.50/2.52) व चित्तौड़गढ़ (3.35/3.45) होते हुए शुक्रवार सुबह 7.50 बजे अजमेर पहुंचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, निंबाहेड़ा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, गोधरा, वड़ोदरा व सूरत स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनामी, स्लीपर व सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
04713 बीकानेर-वलसाड़ स्पेशल 10 अक्टूबर से 14 नवंबर तक बीकानेर से प्रति गुरुवार सुबह 8.55 बजे चलकर नागदा (11.35/11.40) व रतलाम (12.50/01.00) होते हुए शुक्रवार सुबह 9.20 बजे वलसाड़ पहुंचेगी।
इसी प्रकार 04714 वलसाड़-बीकानेर स्पेशल 11 अक्टूबर से 15 नवंबर तक वलसाड़ से प्रति शुक्रवार दोपहर 1.05 बजे चलकर रतलाम (9.15/9.25) व नागदा (10.15/10.20) होते हुए शनिवार दोपहर 1.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में नोखा, नागौर, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, शामगढ़, नागदा, रतलाम, वड़ोदरा, भरूच, सूरत व नवसारी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर व सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। 09656 व 04714 में टिकटों की बुकिंग नौ अक्टूबर से सभी यात्री आरक्षण केंद्रों व आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, आगमन/प्रस्थान समय आदि की विस्तृत जानकारी के लिए रेलवे की वेबसाइट देख सकते हैं।