रतलाम(नईदुनिया प्रतिनिधि)। रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात शार्ट सर्किट से मालगोदाम क्षेत्र में पैदल पुल पर आग लग गई। इससे प्लेटफार्म सहित स्टेशन के बाहरी परिसर में भी बिजली गुल हो गई और करीब आधे घंटे तक परिसर अंधेरे में डूबा रहा। अंधेरे के चलते यात्रियों को भी परेशानी हुई। रेलवे स्टाफ ने लाइन बायपास कर आपूर्ति बहाल की। शार्ट सर्किट के दौरान पुल पर यात्री नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया।
प्लेटफार्म सात से पुराने माल गोदाम तक बने पैदल पुल पर माल गोदाम छोर की सीढ़ियों के समीप शुक्रवार रात करीब 8ः15 बजे अचानक आग लग गई और चिंगारियां निकलने लगी। आसपास मौजूद लोगों व आरपीएफ, जीआरपी स्टाफ ने रेलवे अधिकारियों को सूचना दी और नगर निगम से फायर ब्रिगेड अमला भी मौके पर पहुंचा। बिजली लाइन होने से फायर ब्रिगेड ने पानी का उपयोग नहीं किया। इस दौरान करीब 10 मिनट तक चिंगारियां निकलती रही। बाद में रेलवे के अग्निशमन यंत्रों से आग बुझाई गई।
पुल पर बने शेड के ऊपर से गुजर रही लाइन में फाल्ट
सूचना मिलने पर एडीआरएम अशफाक अहमद सहित रेलवे के बिजली विभाग, स्टेशन स्टाफ व अन्य अमला मौके पर पहुंचा। जांच में पता चला कि पुल पर बने शेड के सहारे से गुजर रही बिजली की केबल में फाल्ट होने से आग लगी थी। इसके बाद करीब आधे घंटे की मशक्कत में लाइन बायपास कर स्टेशन परिसर के एक हिस्से में आपूर्ति बहाल की गई। शार्ट सर्किट से प्लेटफार्म चार, पांच, छह व सात पर अंधेरा छा गया। बाहरी परिसर में भी यात्री अंधेरे में ही बैठे रहे।
पुल पर रोका आवागमन
शार्ट सर्किट के बाद पैदल पुल के माल गोदाम व प्लेटफार्म सात के छोर पर आरपीएफ जवान लगाकर यात्रियों का आवागमन रोका गया। रात करीब 10 बजे आपूर्ति सामान्य हो पाई। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने आग लगने का वीडियो भी बना लिया था जो इंटरनेट मीडिया पर वायरल भी हो गया। घटना के समय पुल पर यात्रियों की आवाजाही नहीं थी, अन्यथा बड़ा हादसा होने की आशंका थी।