रतलाम (नईदुनिया प्रतिनिधि)। स्टेशन रोड पुलिस ने शास्त्री नगर स्थित एक दुकान से मोबाइल फोन चुराने के मामले में पांच किशोरों को हिरासत में लिया है। इनकी उम्र 14 से 16 वर्ष है। इनके कब्जे से आठ मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। एक किशोर कोरोना संक्रमित पाया गया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों शास्त्री नगर स्थित मोबाइल फोन की दुकान श्री साईं टेलीकाम से अज्ञात बदमाश मोबाइल फोन चुरा कर ले गए थे। दुकानदार यश गुरियानी निवासी टीआइटी रोड ने स्टेशन रोड थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी दुकान से अज्ञात बदमाश 70 हजार रुपये कीमत के 13 फोन चुराकर ले गए हैं। पुलिस के अनुसार सीएसपी हेमंत चौहान व थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला के मार्गदर्शन में जांच की गई तो पता चला कि वारदात शहर के एक इलाके में रहने वाले पांच किशोरों ने मिलकर की है। एसआइ मनोज जादौन व एएसआइ इशाक मोहम्मद खान ने दल के साथ घेराबंदी कर पांचों किशोरों को हिरासत में लिया। पूछताछ में किशोरों ने बताया कि वे तीसरी मंजिल पर चढ़कर वहां से दूसरी मंजिल पर स्थित उक्त दुकान पर पहुंचे थे। दुकान से मोबाइल फोन चुराकर वे अपनी जेबों में भर कर भागे थे। रात के अंधेरे में पांच फोन कहीं गिर गए। किशोरों को सोमवार को बाल न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने किशोरों को उनके स्वजन के सुपुर्द कर दिया।
दो दिन से किशोर लापता
सरवन। ग्राम में अपने फूफा राधेश्याम रेगा के यहां रह रहा 14 वर्षीय हंसराज पुत्र दशरथ निवासी जावरा दो दिन से लापता है। स्वजनों ने उसकी कई स्थानों पर खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला। राधेश्याम ने पुलिस थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई। पुलिस ने भी आसपास के गांव में तलाशी की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
कलेक्टर ने ली मरीजों की जानकारी
सरवन। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम व एसपी गौरव तिवारी ने एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ, टीआइ के साथ गांव भ्रमण कर कोरोना महामारी की स्थिति का जायजा लिया। ग्राम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डा. डामर से कलेक्टर ने कोरोना मरीजों की जानकारी ली। डा. डामर ने गांव में 50 तथा आसपास के क्षेत्रों में 20 लोगों के पाजिटिव होने की जानकारी दी।