रतलाम (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। चार नई स्पेशल ट्रेन की समय सारिणी रेल प्रशासन ने जारी की है। यात्री, ट्रेनों के फेरे, परिचालन दिवसों तथा ठहरावों पर आगमन और प्रस्थान की विस्तृत जानकारी संबंधित वेबसाइट पर ले सकते हैं। स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। सफर में यात्रियों को कोविड गाइडलान का पालन करना अनिवार्य किया गया है। सभी ट्रेनों में स्पेशल किराया रहेगा।
09453/09454 अहमदाबाद समस्तीपुर अहमदाबाद स्पेशल
गाड़ी संख्या 09453/09454 अहमदाबाद समस्तीपुर अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस 18 अप्रैल से दो मई तक अहमदाबाद से प्रति रविवार को दोपहर 3ः25 बजे चलकर रतलाम (रात 8ः45/8ः50) होते हुए गाड़ी चलने के तीसरे दिन सुबह छह बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार 09454 समस्तीपुर अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस 21 अप्रैल से पांच मई तक समस्तीपुर से प्रति बुधवार सुबह 6ः20 बजे चलकर रतलाम (दोपहर 3ः05/3ः10 गुरुवार) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 10ः40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में छायापुरी, गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, फारूखाबाद, कन्नाौज, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, हाजीपुर व मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, पंद्रह स्लीपर एवं पांच सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
09303/09304 डा. आंबेडकर नगर-कामाख्या-डा. आंबेडकर नगर स्पेशल
गाड़ी संख्या 09303 डा. आंबेडकर नगर-कामाख्या-डा. आंबेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस 16 से 30 अप्रैल तक डा. आंबेडकर नगर से प्रति शुक्रवार को दोपहर 12ः45 बजे चलकर इंदौर (1ः50/1ः55), देवास (2ः26/2ः28), उज्जैन (3ः20/3ः35) एवं शुजालपुर (4ः57/4ः59) होते हुए रविवार को सुबह 10 बजे कामाख्या पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09304 कामाख्या डा. आंबेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस 19 अप्रैल से तीन मई तक कामाख्या से प्रति सोमवार को सुबह 5ः35 बजे चलकर शुजालपुर (रात 8ः05/8ः07 मंगलवार), उज्जैन (9ः45/10ः00), देवास (11ः00/11ः02) एवं इंदौर (12ः45/12ः50 बुधवार) होते हुए प्रति बुधवार को रात दो बजे डा. आंबेडकर नगर पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, बीना, कटनी, सतना, मानिकपुर, छिवकी प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन, पटना, बरौनी, खगड़िया, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाई गुड़ी, अलीपुर द्वार जंक्शन एवं न्यू बोंगाई गांव स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, पंद्रह स्लीपर एवं पांच सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
05181/05182 गोरखपुर बांद्रा-टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल के दो फेरे
गाड़ी संख्या 05181 गोरखपुर बांद्रा-टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस 13 अप्रैल को गोरखपुर से दोपहर 1ः30 बजे चलकर नागदा (दोपहर 12ः45/12ः.47 गाड़ी चलने के अगले दिन), रतलाम (1ः30/1ः40) होते हुए गाड़ी चलने के तीसरे दिन 12ः50 बजे बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05182 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस 15 अप्रैल को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 4ः20 बजे चलकर, रतलाम (दोपहर 3ः30/3ः35) एवं नागदा (4ः25/4ः30) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन दोपहर 2ः30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, टूंडला, आगरा फोर्ट, बयाना जंक्शन, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में दो सेकंड एसी, छह थर्ड एसी, सात स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
09049/09050 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल
गाड़ी संख्या 09049 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक मुंबई सेंट्रल से प्रति गुरुवार को सुबह 11ः05 बजे चलकर रतलाम (रात 8ः45/8ः50) होते हुए गाड़ी चलने के तीसरे दिन सुबह छह बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस 17 अप्रैल से एक मई तक समस्तीपुर से प्रति शनिवार को रात 8ः15 बजे चलकर रतलाम (सुबह 7ः50/7ः55 सोमवार) होते हुए गाड़ी चलने के तीसरे दिन शाम 6ः25 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, फारूखाबाद, कन्नाौज, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर एवं मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, पंद्रह स्लीपर एवं पांच सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।