रतलाम। मंडल के विभिन्ना स्टेशनों से होते हुए जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस के मध्य स्पेशल ट्रेन के फेरों को पुनः विस्तारित किया गया है। 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस सात जनवरी से 25 मार्च तक जबलपुर से प्रति शुक्रवार शाम पांच बजे चलकर उज्जैन (रात 1ः40/1ः45) व रतलाम (3ः50/3ः55) होते हुए शनिवार दोपहर 2ः10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस आठ जनवरी से 26 मार्च तक बांद्रा टर्मिनस से प्रति शनिवार शाम 5ः20 बजे चलकर रतलाम (रात 3ः18/3ः23) व उज्जैन (5ः20/5ः25) होते हुए रविवार दोपहर 3ः10 बजे जबलपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, भोपाल, संत हिरदारामनगर, उज्जैन, रतलाम, वड़ोदरा, सूरत, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
स्पेशल किराये के साथ चलेगी ट्रेन
रतलाम। रेल मंडल के विभिन्ना स्टेशनों से होते हुए क्रिसमस, नववर्ष व शीतकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए बांद्रा टर्मिनस से जयपुर के मध्य एक फेरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा। 09035 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 22 दिसंबर को बांद्रा टर्मिनस से दोपहर 12ः45 बजे चलकर रतलाम जंक्शन (रात 9ः05/9ः15) होते हुए गुरुवार सुुबह 7ः45 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार 09036 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस 23 दिसंबर को जयपुर से सुबह 9ः10 बजे चलकर रतलाम जंक्शन (शाम 4ः55/5ः05) होते हुए शुक्रवार तड़के 4ः14 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वसई रोड, वापी, नवसारी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, रतलाम, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, दस स्लीपर व चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
स्थायी रूप से जोड़ा अतिरिक्त कोच
रतलाम। रेल मंडल के विभिन्ना स्टेशनों से होकर गुजरने वाली 12979/12980 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस में सामान्य यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सेकंड सीटिंग का एक अतिरिक्त कोच स्थायी रूप जोड़ने की व्यवस्था की जा रही है। 12979 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर एक्सप्रेस में 18 दिसंबर से सेकंड सीटिंग कोच को स्थायी रूप से जोड़ने का निर्णय लिया गया है। इसी प्रकार 12980 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में 17 दिसंबर एक सेकंड सीटिंग कोच जोड़ा जा रहा है।
आगमन/प्रस्थान समय में बदलाव
रतलाम। रेल मंडल के इंदौर स्टेशन पर आने वाली 20915 लिंगमपल्ली-इंदौर एक्सप्रेस के दक्षिण मध्य रेलवे के विकाराबाद स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। 20915 लिंगमपल्ली-इंदौर एक्सप्रेस का विकाराबाद स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान रात 10ः14/10ः15 के स्थान पर 10.19/10ः20 बजे होगा। यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू किया जा रहा है।