रतलाम। यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली 02937/02938 (वास्तविक ट्रेन संख्या 12937/12938) गांधीधाम-हावड़ा-गांधीधाम स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का पुनः संचालन आरंभ किया जा रहा है।
02937 गांधीधाम-हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 10 अप्रैल से अगले आदेश तक गांधीधाम से प्रति शनिवार को शाम छह बजे चलकर रतलाम (सुबह 5ः15/5ः25 रविवार) होते हुए प्रति सोमवार को दोपहर 12ः55 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इसी प्रकार 02938 हावड़ा-गांधीधाम स्पेशल एक्सप्रेस 12 अप्रैल से अगले आदेश तक हावड़ा से प्रति सोमवार को रात 11 बजे चलकर रतलाम (तड़के 3ः35/3ः45 बुधवार) होते हुए प्रति बुधवार को दोपहर 2ः55 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सामाख्याली, ध्रांगध्रा, अहमदाबाद, वड़ोदरा, रतलाम, कोटा, आगरा फोर्ट, टुंडला, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, गया, धनबाद व आसनसोल स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, दस स्लीपर व चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। 02937/02938 गांधीधाम हावड़ा गांधीधाम स्पेशल एक्सप्रेस 15 जून तक स्पेशल किराया के साथ चलेगी। उसके बाद सामान्य किराया से परिचालन किया जाएगा। 02937 गांधीधाम हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस में टिकटों की बुकिंग 10 अप्रैल से आरंभ होगी।
अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
रतलाम। मंडल से होकर चलने वाली 09421/09422 (वास्तविक ट्रेन संख्या 19421/19422) अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का पुनः परिचालन आरंभ किया जा रहा है।
09421 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 11 अप्रैल से अगले आदेश तक अहमदाबाद से प्रति रविवार को रात 9ः50 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद (1ः26/1ः28, सोमवार), रतलाम (3ः10/3ः20), नागदा (4ः13/4ः15), उज्जैन (5ः10/5ः15), बेरछा (6ः05/6ः07), शुजालपुर (6ः42/6ः44) व सीहोर (7ः15/7ः17) होते हुए प्रति मंगलवार को तड़के 3ः50 बजे पटना पहुंचेगी। इसी प्रकार 09422 पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 13 अप्रैल से अगले आदेश तक पटना से प्रति मंगलवार को सुबह 10ः15 बजे चलकर सीहोर (6ः19/6ः21, बुधवार), शुजालपुर (6ः57/6ः59), बेरछा (7ः35/7ः37), उज्जैन (8ः35/8ः40), नागदा (9ः38/9ः40), रतलाम (10ः20/10ः30) व दाहोद (11ः54/11ः56) होते हुए प्रति बुधवार को शाम 5ः45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में नड़ियाड, आनंद, छायापुरी, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, बेरछा, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दामोह, कटनी मुरवाड़ा, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज, प्रयागराज रामबाग, ज्ञानपुर, वाराणसी, काशी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा व दानापुर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, दस स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। 09421/09422 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस 15 जून तक स्पेशल किराया के साथ चलेगी। उसके बाद सामान्य किराया से परिचालन किया जाएगा। 09421 अहमदाबाद-पटना स्पेशल एक्सप्रेस में टिकटों की बुकिंग 11 अप्रैल से आरंभ होगी।