रतलाम (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कालूखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ी में अज्ञात बदमाश एक किसान के सूने मकान का ताला तोड़कर वहां से हजारों रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर, लहसुन, इसबगोल व 11 हजार रुपये चुराकर ले गए। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में पांच संदिग्ध मुंह पर कपड़ा बांधकर घूमते हुए कैद हुए हैं। पुलिस उनकी पहचान करने के प्रयास कर रही है।
चोरों ने वारदात 16 वे 17 जुलाई की दरमियानी रात किसान बालाराम कुमावत के मकान में ताला तोड़कर की। किसान बालाराम कुमावत अपनी सास के मौसर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 16 जुलाई की शाम करीब छह बजे घर पर ताला लगाकर परिवार के साथ ग्राम बछुड़िया गए थे। रात में चोर ताला तोड़कर घर में घुसे और वहां से करीब चार क्विंटल वजनी लहसुन के आठ कट्टे, करीब सवा क्विंटल वजनी इसबगोल के तीन कट्टे, सोने के एक जोड़ टाप्स, चांदी की चेन, बच्चे के चांदी के हाथ के कड़े व 11 हजार रुपये चुराकर ले गए। दूसरे दिन किसान तब घर पहुंचे तो ताला टूटा मिला और घर में जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटना स्थल की जांच कर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
स्कूटी व दुकान से रुपये भी ले गए थे चोर
ग्राम बरखेड़ी में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात चोरों ने शिवनारायण टेलर की दुकान का ताला तोड़कर वहां भी वारदात की थी। चोर दुकान के गल्ले से चार हजार रुपये चुराकर ले गए थे। साथ ही चोर उसी रात गांव के चौकीदार रशीद खां का स्कूटी भी ले गए। सभी वारदातें एक ही गिरोह द्वारा करने की आशंका है।
किशोरी को छेड़छाड़ कर धमकाया, गिरफ्तार
रतलाम। एक युवक द्वारा 16 वर्षीय किशोरी का पीछा कर उससे छेड़छाड़ करने और धमकाने का मामला सामने आया है। किशोरी की रिपोर्ट पर माणकचौक पुलिस ने आरोपित 19 वर्षीय शेराज पुत्र शहीद निवासी रामगढ़ के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार किशोरी ने रिपोर्ट की है कि चार-पांच माह पहले एक सहेली के माध्यम से उसकी पहचान शेराज से हुई थी। इसके बाद शेराज उससे मिलने के लिए कहता था तो वह मना कर देती थी। वह सिलाई क्लास अथवा कहीं भी जाती तो आरोपित उसका पीछा करता था। वह 12 जुलाई को चांदनी चौक खरीदारी के लिए गई थी। तब शेराज वहां पहुंचा और साथ चलने के लिए कहा। मना करने पर उसने धमकाया था कि वह साथ नहीं चलेगी तो वह मोहल्ले व परिवार में बदनाम कर देगा। इसके बाद वह बाइक पर बैठाकर रोटरी गार्डन ले गया था और वहां प्यार का इजहार किया था। प्रपोज स्वीकार नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी थी। गत दिवस उसने माता-पिता को जानकारी दी और फिर रिपोर्ट दर्ज कराई। भादंवि की धारा 354 ए, 354 डी, 506 तथा पाक्सो एक्ट की धारा 11 (आइवी)/12 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
जुआ खेलते छह गिरफ्तार
रतलाम। नामली पुलिस ने ग्राम बाजेड़ा स्थित तालाब की पाल के किनारे जुआ खेलते छह आरोपितों को गिरफ्तार किया। तालाब किनारे कुछ लोगों के जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस दल ने वहां पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपित 45 वर्षीय फारुख पुत्र बाबू खां मंसूरी निवासी ग्राम पंचेड़, 28 वर्षीय अरशद पुत्र अनवर खान निवासी ग्राम गांगाखेड़ी, 50 वर्षीय मनीराम पुत्र रतनलाल निवासी ग्राम धमोत्तर, 40 वर्षीय जीवनदास पुत्र बिहारीदास बैरागी निवासी ग्राम हसनपालिया, 29 वर्षीय कमलसिंह पुत्र अमरसिंह निवासी ग्राम बाजेड़ा व 29 वर्षीय भारतसिंह पुत्र नयंद्रसिंह उर्फ महेंद्रसिंह निवासी ग्राम बाजेड़ा को गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से 13 हजार 200 रुपये व ताशपत्ते जब्त किए गए।