रतलाम। दीपावली व छठ त्योहार के कारण ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल मंडल से होकर गोरखपुर-वलसाड़-गोरखपुर त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस के चार फेरों का संचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा।
05301 गोरखपुर-वलसाड़ स्पेशल एक्सप्रेस पांच व 12 नवंबर को गोरखपुर से सुबह पांच बजे चलकर रतलाम जंक्शन (सुबह 5ः00/5ः05) होते हुए शनिवार दोपहर 12ः10 बजे वलसाड़ स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार 05302 वलसाड़-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस छह व 13 नवंबर को वलसाड़ से दोपहर 2ः05 बजे चलकर रतलाम जंक्शन (रात 8ः45/8ः50) होते हुए रविवार रत आठ बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में खलिलाबाद, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, कन्नाौज, फारूखाबाद, कासगंज, मथुरा जंक्शन, अछनेरा जंक्शन, भरतपुर जंक्शन, कोटा जंक्शन, रतलाम जंक्शन, वड़ोदरा जंक्शन व सूरत स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में 20 सेकंड सीटिंग के कोच रहेंगे। यह ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित है। यात्री इन ट्रेनों के ठहराव, परिचालन समय, संरचना, बारम्बारता और संचालन के दिनों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।
उदयपुर-किशनगंज-उदयपुर त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस के दो फेरों का संचालन
रतलाम। रेल मंडल से होकर उदयपुर-किशनगंज-उदयपुर त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस के दो फेरों का संचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा।
09623 उदयपुर-किशनगंज स्पेशल एक्सप्रेस सात नवंबर को उदयपुर से शाम चार बजे चलकर चंदेरिया (शाम 6ः00/6ः02) होते हुए नौ नवंबर को दोपहर 12ः30 बजे किशनगंज स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार 09624 किशनगंज-उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस 11 नवंबर को किशनगंज से सुबह 5ः20 बजे चलकर चंदेरिया (रात 10ः20/10ः22) होते हुए शनिवार रात 1ः25 बजे उदयपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में मावली जंक्शन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसिराबाद, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, मथुरा जंक्शन, हाथरस सिटी, कासगंज, फार्रूखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, फैजाबाद, मनकापुर, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, सीवान, छपरा, हाजिपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, हसनपुर रोड, खगड़िया, नौगछिया व कटिहार स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में सेकंड एसी कम थर्ड एसी, तीन थर्ड एसी, छह स्लीपर व नौ सेकंड सीटिंग के कोच रहेंगे।
पार्सल की लोडिंग/अनलोडिंग पर रोक लगाई
रतलाम। उत्तर रेलवे द्वारा छठ व दीपावली त्योहारों के दौरान स्टेशन पर भीड़ को देखते हुए 03 से 09 नवंबर तक नई दिल्ली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्टेशनों पर पार्सल की लोडिंग/अनलोडिंग पर रोक लगाई जा रही है। स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए तथा पार्सल लोडिंग/अनलोडिंग के कारण किसी भी अनचाही घटना को रोकने के लिए नई दिल्ली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले निजामुद्दीन, नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनस, दिल्ली स्टेशनों पर पार्सल लोडिंग/अनलोडिंग की सुविधा पर अस्थायी रोक लगाई गई है। इसे देखते हुए उपरोक्त अवधि में मंडल के किसी भी स्टेशन से निजामुद्दीन, नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनस व दिल्ली स्टेशन के लिए पार्सल की बुकिंग नहीं की जाएगी।