रतलाम। रेल मंडल के चंदेरिया स्टेशन पर ठहराव के साथ गुजरने वाली 19669/19670 उदयपुर सिटी-पाटलीपुत्र-उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस का संचालन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुनः आरंभ किया जा रहा है। 19669 उदयपुर सिटी-पाटलीपुत्र हमसफर एक्सप्रेस 20 जुलाई से प्रति बुधवार को उदयपुर सिटी से दोपहर 12ः45 बजे चलकर चंदेरिया (2ः55/3ः00) होते हुए गुरुवार को पाटलीपुत्र जंक्शन पहुंचेगी। इसी प्रकार 19670 पाटलीपुत्र-उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस से प्रति शुक्रवार को पाटलीपुत्र जंक्शन से रात 12ः15 बजे चंदेरिया (4ः50/4ः55) होते हुए 7ः35 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में मावली जंक्शन, चंदेरिया, बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नाौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा व दानापुर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में 16 थर्ड एसी व 01 स्लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे।
दो जोड़ी ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
रतलाम। रेल मंडल के विभिन्ना स्टेशनों से होकर गुजरने वाली दो जोड़ी ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्थायी रूप से अतिरिक्त कोच लगेंगे। 12919 डा. आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णोदवी कटरा एक्सप्रेस में 18 जुलाई तथा 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-डा. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस में 20 जुलाई से फर्स्ट एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 22975 बांद्रा टर्मिनस-रामनगर एक्सप्रेस में 21 जुलाई तथा 22976 रामनगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
ट्रेनों का स्टापेज शुरू करने की मांग
आलोट। विक्रमगढ़-आलोट रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से बंद की गई ट्रेनों के पुनः स्टापेज, स्टेशन पर व्याप्त समस्याओं को लेकर रेलवे अप डाउनर्स वेलफेयर एसोसिएशन, रेलवे उपभोक्ता संरक्षण फोरम के पंकज सोनी, विधायक प्रतिनिधि अशोक पांचाल ने कोटा डीआरएम पंकज शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि गत दो साल से कोरोना की वजह से 16 रेल ट्रेनों का स्टापेज बंद कर दिया गया। सभी ट्रेनों का जल्द से जल्द पुनः स्टापेज प्रारंभ किया जाए। कोटा-रतलाम पैसेंजर को रतलाम तक शुरू करने, फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस को वापस चलाने और रेलवे स्टेशन परिसर में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की गई। एसोसिएशन के पंकज सोनी ने डेली अप-डाउनर्स के लिए नागदा, उज्जैन, रतलाम तक एमएसटी टिकट उपलब्ध कराने, प्रस्तावित कोटा-उज्जैन स्पेशल ट्रेन को शुरू करने की मांग की। ट्रेनों के अभाव मे नगर जिला मुख्यालय रतलाम से कट गया है। सुबह 7ः30 के बाद दोपहर 3ः30 बजे तक कोई ट्रेन रतलाम के लिए नहीं है। जम्मूतवी स्वराज एक्सप्रेस, जयपुर-चेन्नाई, जयपुर-मैसूर, बिलासपुर-बीकानेर, भगत की कोठी आदि ट्रेनों के स्टापेज बंद करने से यात्री परेशान हो रहे हैं। ब्लाक युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने डीआरएम से रेल सुविधाएं बहाल करने की मांग की। साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर जन आंदोलन की चेतावनी दी गई।