Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर... 46 ट्रेनों में बढ़ाए 92 जनरल कोच, सुकून भरा होगा सफर
रेलवे यात्रियों की सुविधाओं में लगातार इजाफा कर रहा है। इसमें रतलाम रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों सहित 46 ट्रेनों में जनरल कोचों की संख्या बढ़ाई गई है। ऐसे में सफर करने वालों को राहत मिलेगी। रेलवे वेटिंग टिकट पर यात्रा करने पर पहले ही रोक लगा चुका है।
Publish Date: Mon, 15 Jul 2024 09:41:14 AM (IST)
Updated Date: Mon, 15 Jul 2024 11:14:15 AM (IST)
रेलवे द्वारा ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ा जाने के बाद यात्रियों को सफर करने में आसानी होगी।HighLights
- रतलाम रेल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें भी इस लिस्ट में शामिल।
- काशी महाकाल वाराणसी-इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बढ़ाए कोच।
- रेलवे इसके बाद 22 और ट्रेनों में भी बढ़ाएगा जनरल कोच की संख्या।
Indian Railway: नईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम। रेलवे ने लंबी दूरी की 46 महत्वपूर्ण ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के कोचों की संख्या बढ़ाई है। इन ट्रेनों में 92 नए सामान्य श्रेणी के कोच लगाए गए हैं। वहीं 22 अन्य ट्रेनों की भी पहचान करने व उनमें अतिरिक्त सामान्य श्रेणी के कोच जोड़ने की योजना बनाई गई है।
रेल मंडल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा के अनुसार मंडल से होकर गुजरने वाली 15636/15635 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस, 20415/20416 वाराणसी इंदौर सुपर-फास्ट एक्सप्रेस, 20413/20414 काशी महाकाल वाराणसी-इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12976/12975 जयपुर-मैसूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में सामान्य श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है।
![naidunia_image]()
इन ट्रेनों में बढ़ जनरल कोचों की संख्या
- 15634/15633 गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस
- 15631/15632 गुवाहाटी बाड़मेर एक्सप्रेस
- 15630/15629 सिलघाट टाउन-ताम्बरम नागांव एक्सप्रेस
- 15647/15648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
- 15651/15652 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस
- 15653/15654 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस
- 12510/12509 गुवाहाटी-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 15909/15910 डिब्रूगढ़ लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस
- 13351/13352 धनबाद-अलपुझा एक्सप्रेस
- 14119/14120 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस
- 17421/17422 तिरुपति-कोल्लम एक्सप्रेस
- 12703/12704 हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस
- 12253/12254 बेंगलुरु-भागलपुर एक्सप्रेस
- 16527/16528 यशवंतपुर-कन्नूर एक्सप्रेस
- 16209/16210 अजमेर-मैसूर एक्सप्रेस
- 12703/12704 हावड़ा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
- 16236/16235 मैसूर-तूतीकोरिन एक्सप्रेस
- 16507/16508 जोधपुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस
- 20653/20654 केएसआर बेंगलुरु सिटी-बेलगावी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 17311/17312 चेन्नई सेंट्रल -बली सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 12253/12254 बेंगलुरु-भागलपुर अंग एक्सप्रेस
- 16559/16590 बेंगलुरु सिटी-सांगली रानी चेन्नम्मा एक्सप्रेस
- 09817/09818 कोटा जंक्शन-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
वेटिंग टिकट पर यात्रा करने पर होगी कार्रवाई
रेलवे ने वेटिंग टिकट लेकर एसी और स्लीपर कोच में यात्रा करने पर रोक लगा दी है। अगर ऐसा करते हुए कोई पकड़ा जाता है, तो उसे फाइन भरने के बाद ट्रेन से उतार दिया जाएगा। दरअसल लोग वेटिंग टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ जाते थे, जिससे अन्य यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। कई बार कोच में भीड़ जमा हो जाती थी।