नईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम(Indian Railway)। पूर्वोत्तर रेलवे के कुसम्ही-गोरखपुर-गोरखपुर कैंट स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन के संबंध में नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते रेल मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
24 अप्रैल व 1 मई को गोरखपुर से चलने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस, 27 अप्रैल व 04 मई को ओखा से चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी। तत्काल प्रभाव से चार मई तक बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली 22921 बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस बलरामपुर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी।
तत्काल प्रभाव से पांच मई तक गोरखपुर से चलने वाली 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस अंत्योदय एक्सप्रेस बलरामपुर स्टेशन से शार्ट आरिजिनेट होगी। तत्काल प्रभाव से तीन मई तक (सोमवार को छोड़कर) अहमदाबाद से चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस वाराणसी स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी।
तत्काल प्रभाव से चार मई 2025 तक (मंगलवार को छोड़कर) 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस वाराणसी से शार्ट आरिजिनेट होगी तथा गोरखपुर-वाराणसी के बीच आंशिक निरस्त रहेंगी। तत्काल प्रभाव से 28 अप्रैल तक बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस वाराणसी स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी।
28 व 29 अप्रैल तक गोरखपुर से चलने वाली 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस वाराणसी से शार्ट आरिजिनेट होगी। 27 अप्रैल को बरौनी से चलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस दो घंटे 30 मिनट रेगुलेट होगी। तीन मई को तीन घंटे 30 मिनट रेगुलेट होगी।