Indian Railway: रतलाम (नईदुनिया प्रतिनिधि)। यात्रियों की सुविधा व त्योहारों के दौरान ट्रेनों में अतिरिक्त दबाव को समायोजित करने के लिए रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव के साथ गुजरने वाली तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे विस्तारित किए जा रहे हैं। 04711 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल सात अक्टूबर को बीकानेर से दोपहर 12.15 बजे चलकर नागदा (3.08/3.10) व रतलाम (4.05/4.10) होते हुए रविवार दोपहर 3.40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में 04712 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल आठ अक्टूबर को बांद्रा टर्मिनस से शाम 7.25 बजे चलकर रतलाम (5.55/6.00) व नागदा (6.55/6.57) होते हुए मंगलवार रात 12.05 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में श्री डूंगरगढ़, राजलदेसर, रतनगढ़, चूरु, फतेहपुर शेखावटी, लक्ष्मणगढ़ सीकर, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोआ, नागदा, रतलाम, वड़ोदरा, सूरत व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। 09715 हिसार-तिरुपति स्पेशल सात अक्टूबर से 25 नवंबर तक हिसार से प्रति शनिवार दोपहर 2.10 बजे चलकर नागदा (4.30/4.55), उज्जैन (5.35/5.40) व शुजालपुर (7.02/7.04) होते हुए प्रति सोमवार सुबह नौ बजे तिरुपति स्टेशन पहुंचेगी।
09716 तिरुपति-हिसार स्पेशल 10 अक्टूबर से 28 नवंबर 2023 तक तिरुपति से प्रति मंगलवार शाम चार बजे चलकर शुजालपुर (7.05/7.07), उज्जैन (9.00/9.05) व नागदा (10.30/10.45) होते हुए प्रति गुरुवार को एक बजे हिसार पहुंचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सादुलपुर, लोहारू, चिड़ावा, झुंझुनू, नवलगढ़, सीकर, रींगस, ढेहर का बालाजी, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, काटा, रामगंजमंडी, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्हारशाह, सिरपूर कागजनगर, वरंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, नेल्लूर एवं रेणिगुंटा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
09627 अजमेर-सोलापुर स्पेशल 27 दिसंबर तक अजमेर से प्रति बुधवार सुबह नौ बजे चलकर नागदा (6.15/6.17), रतलाम (7.20/7.25) होते हुए प्रति गुरुवार सुबह 11.30 बजे सोलापुर पहुंचेगी। इसी प्रकार 09628 सोलापुर-अजमेर स्पेशल पांच अक्टूबर से 28 दिसंबर तक सोलापुर से प्रति गुरुवार दोपहर 12.50 बजे चलकर रतलाम (5.55/6.00) व नागदा (7.48/7.50) होते हुए प्रति शुक्रवार शाम 5.05 बजे अजमेर पहुंचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में किशनगढ़, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वसई रोड, कल्याण, लोनावाला, पुने, दौंड, दिवाणखवटी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ठहराव, संरचना और आगमन/प्रस्थान समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।