Indian Railway: रतलाम। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत रतलाम रेल मंडल से होकर चार ट्रेनें स्पेशल किराये के साथ चलाई जाएंगी।
इंदौर से पुणे के मध्य स्पेशल ट्रेन
इंदौर से पुणे के मध्य स्पेशल ट्रेन का संचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा। 09324 इंदौर–पुणे साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 18 मई से 29 जून तक इंदौर से प्रति गुरुवार सुबह 11:15 बजे चलकर देवास (11:50/11:52), उज्जैन (12:40/12:45), नागदा (2:15/2:20) व रतलाम (3:00/3:05) होते हुए प्रति शुक्रवार 3:10 बजे पुणे पहुंचेगी।
इसी प्रकार 09323 पुणे–इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 19 मई से 30 जून तक पुणे से प्रति शुक्रवार सुबह 5:10 बजे चलकर रतलाम (8:20/8:25), नागदा (9:10/9:15), उज्जैन (10:05/10:07) व देवास (11:00/11:02) होते हुए शुक्रवार रात 11:55 बजे इंदौर पहुंचेगी।
इंदौर से श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा के मध्य स्पेशल ट्रेन का संचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा। 09321 इंदौर–श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 18 व 25 मई गुरुवार को इंदौर से रात 11:30 बजे चलकर देवास (11:56/11:58), उज्जैन (12:40/12:45), नागदा (1:50/2:15) होते हुए प्रति शनिवार रात 12:30 बजे श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी। इसी प्रकार 09322 श्रीमाता वैष्णोगदेवी कटरा– इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 20 व 27 मई शनिवार को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से तड़के 3:50 बजे चलकर नागदा (3:10/3:15), उज्जैन (4:45/4:50) व देवास (5:50/5:52) होते हुए रविवार सुबह 7:30 बजे इंदौर पहुंचेगी।
आंबेडकर नगर से दानापुर के मध्य स्पेशल ट्रेन
डा. आंबेडकर नगर से दानापुर के मध्य स्पेशल ट्रेन का संचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा। 09341 डा. आंबेडकर नगर–दानापुर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 15 मई से 26 जून तक डा. आंबेडकर नगर से प्रति सोमवार दोपहर 2:50 बजे चलकर इंदौर (3:20/3:25), देवास (4:05/4:07), उज्जैन (4:55/5:15), मक्सी (5:50/5:52) होते हुए प्रति मंगलवार को शाम 4:15 बजे दानापुर पहुंचेगी।
इसी प्रकार 09342 दानापुर–डा. आंबेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस 16 मई से 27 जून तक दानापुर से प्रति मंगलवार शाम 6:45 बजे चलकर रेल मंडल के मक्सी (3:28/3:30), उज्जैन (4:10/4:30) व देवास (5:10/5:12) व इंदौर (6:00/6:05) होते हुए प्रति बुधवार शाम 6:45 बजे डा. आंबेडकर नगर पहुंचेगी।
इंदौर से भिवानी के मध्य स्पेशल ट्रेन का संचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा। 09325 इंदौर–भिवानी द्विसाप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 15 मई से 30 जून तक प्रति सोमवार व शुक्रवार को इंदौर से शाम 7:20 बजे चलकर रेल मंडल के फतेहाबाद चंद्रावतीगंज (7:.54/7:56), बड़नगर (8:13/8:15), रतलाम (9:25/9:30), मंदसौर (10:33/10:35), नीमच (11:16/11:18) व चित्तौड़गढ़ (1:00/1:05) होते हुए प्रति मंगलवार व शनिवार दोपहर 1:05 बजे भिवानी पहुंचेगी।
इसी प्रकार वापसी में 09326 भिवानी–इंदौर द्विसाप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 16 मई से 01 जुलाई तक प्रति मंगलवार व शनिवार को भिवानी से दोपहर 2:50 बजे चलकर चित्तौड़गढ़ (2:10/2:15), नीमच (3:01/3:03), मंदसौर (3:42/3:44), रतलाम (5:30/5:40), बड़नगर (6:31/6:33), फतेहाबाद चंद्रावतीगंज (7:06/7:08) होते हुए प्रति बुधवार व रविवार सुबह 8:30 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी।