नईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम(Indian Railway)। उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी खंड में धौलपुर व हेतमपुर स्टेशनों के मध्य अप व डाउन लाइन पर ब्लाक के कारण रेल मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी। छह ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी, वहीं दो ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट/शार्ट आर्जिनेट होगी।
8, 10 व 12 सितंबर को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से चलने वाली 09322 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस वाया पलवल-मथुरा-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना चलेगी। 8 व 15 सितंबर को मुजफ्फरपुर से चलने वाली 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस वाया इटावा-भिंड-ग्वालियर चलेगी। 12 सितंबर को गोरखपुर से चलने वाली 19045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस वाया इटावा-भिंड- ग्वालियर चलेगी।
सात, नौ, 11, 14, 16 सितंबर को डॉ. आंबेडकर नगर से चलने वाली 09321 डॉ. आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल वाया बीना-रुठियाई-सोगरिया-बयाना-मथुरा-पलवल चलेगी। 13 सितंबर को सूरत से चलने वाली 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस वाया ग्वालियर-भिंड-इटावा चलेगी। आठ व 15 सितंबर को ओखा से चलने वाली 19046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस वाया ग्वालियर –भिंड- इटावा चलेगी।
सात से 17 सितंबर तक खजुराहो से चलने वाली 19665 खजुराहो-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस आगरा कैंट स्टेशन से शार्ट आर्जिनेट होगी। यह ट्रेन खजुराहो से आगरा कैंट के मध्य निरस्त रहेगी। 15 सितंबर तक उदयपुर सिटी से आरंभ होने वाली 19666 उदयपुर सिटी-खजुराहो एक्सप्रेस आगरा कैंट स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी।
यह ट्रेन आगरा कैंट से खजुराहो के मध्य निरस्त रहेगी। यात्री ट्रेनों की अद्यतन स्थिति की जानकारी के लिए के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
09131 आणंद-गोधरा स्पेशल 11 से 30 सितंबर तक निरस्त रहेगी। 09132 गोधरा-आणंद स्पेशल 11 से 30 सितंबर तक निरस्त रहेगी। 11, 18 व 25 सितंबर को वैरावल से चलने वाली 19319 परिवर्तित मार्ग वाया गेरतपुर-आणंद-बाजवा-छायापुरी-गोधरा चलेगी। 15 से 29 सितंबर तक गांधीधाम से चलने वाली 20936 इंदौर-गांधीधाम एक्सप्रेस वाया गोधरा-छायापुरी-बाजवा-आनंद-गेरतपुर चलेगी।