रतलाम। मंडल के इंदौर से कोच्चुवेली के मध्य चलने वाली 02645 इंदौर-कोच्चुवेली स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से जाएगी। मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि दक्षिण रेलवे के अंबालापुझा व हरिपद स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य को देखते हुए इंदौर से 22 मार्च को चलने वाली 02645 इंदौर-कोच्चुवेली स्पेशल एक्सप्रेस वाया एर्नाकुलम टाउन, कोट्टायम, तिरूवल्ला व चेंगन्नाूर चलेगी। इस दिन चलने वाली यह ट्रेन एर्नाकुलम जंक्शन, चेरतला, अल्लपुझा, अंबालापुझा व हरिपद स्टेशन नहीं जाएगी।
सात अप्रैल से चलेगी तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
रतलाम। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंडल से होकर 06001/06002 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन किया जाएगा।
06001 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल एक्सप्रेस सात अप्रैल से अगले आदेश तक तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से प्रति बुधवार दोपहर 2ः30 बजे चलकर रतलाम (तड़के 03ः45/03ः50 आरंभिक स्टेशन से ट्रेन चलने के तीसरे दिन) होते हुए आरंभिक स्टेशन से ट्रेन प्रस्थान के तीसरे दिन दोपहर 12ष30 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार 06002 हजरत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस नौ अप्रैल से अगले आदेश तक हजरत निजामुद्दीन से प्रति शुक्रवार रात 10ः15 बजे रतलाम (सुबह 07ः00/07ः10 ट्रेन चलने के दूसरे दिन) होते हुए आरंभिक स्टेशन से ट्रेन प्रस्थान से तीसरे दिन शाम 7ः45 बजे तिरुवनंतपुरम सेंट्रल पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में कायनकुलम, अलप्पुझा, एर्नाकुलम जंक्शन, अलुवा, त्रिशूर, शोरनूर, कोझीकोड, कन्नाूर, कासरगोड़, मंगलुरू, ठोकुर, उडुप्पी, कारवाड़, मड़गांव, पेडणे, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी, चिपलून, रोहा, पनवेल, वसई रोड, सूरत, वडोदरा जंक्शन, रतलाम, कोटा जंक्शन, सवाई माधोपुर, भरतपुर व मथुरा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में दो सेकंड एसी, छह थर्ड एसी, आठ स्लीपर व चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
स्पेशल किराया के साथ चलेगी ओखा-वाराणसी-ओखा सुपरफास्ट
रतलाम। मंडल के रतलाम, नागदा स्टेशनों से होकर चलने वाली 09069/09070 ओखा-वाराणसी-ओखा सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस स्पेशल किराया के साथ चलेगी।
09069 ओखा वाराणसी सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 15 अप्रैल से अगले आदेश तक ओखा से प्रति गुरुवार दोपहर 2ः05 बजे चलकर रतलाम जंक्शन (सुबह 05ः15/05ः25 आरंभिक स्टेशन से ट्रेन प्रस्थान के दूसरे दिन), नागदा (06ः18/06ः20) होते हुए आरंभिक स्टेशन से ट्रेन प्रस्थान के तीसरे दिन रात दो बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसी प्रकार 09070 वाराणसी-ओखा स्पेशल एक्सप्रेस 17 अप्रैल से अगले आदेश तक वाराणसी से प्रति शनिवार रात 9ः55 बजे चलकर नागदा (दोपहर 3ः40/3ः42, आरंभिक स्टेशन से ट्रेन प्रस्थान के दूसरे दिन) व रतलाम (4ः25/4ः35) होते हुए आरंभिक स्टेशन से ट्रेन प्रस्थान के तीसरे दिन सुबह 7ः45 बजे ओखा स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, अहमदाबाद, आनंद, वडोदरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, आगरा फोर्ट, टुंडला, कानपुर, प्रयागराज, जंघई व भदोही स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, दस स्लीपर और चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।