रतलाम। रेल मंडल के इंदौर से नागदा के मध्य चलने वाली 09588/09587 (नियमित गाड़ी संख्या 59388/59387) इंदौर-नागदा-इंदौर अनारक्षित पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 13 जून से अगले आदेश तक चलेगी। 09587 नागदा-इंदौर पैसेंजर ट्रेन दोपहर 3ः30 बजे नागदा से चलकर 3ः36 बजे भाटीसुडा, 3ः46 बजे पिपलौदा बांगला, 3ः55 बजे उन्हेल, 4ः05 बजे पलसोरा मकरावन, 6ः15 बजे असलोदा, 4ः27 बजे नई खेड़ी, 5ः15 बजे उज्जैन, 5ः42 बजे विक्रमनगर, छह बजे कड़छा, 6ः15 बजे उनडासा माधोपुर, 6ः22 बजे नारंजीपुर, 6ः48 बजे देवास, 7ः02 बजे बड़लई, 7ः13 बजे मांगलिया गांव, 7ः27 बजे लक्ष्मीबाई नगर, 7ः50 बजे इंदौर पहुंचेगी। 09588 इंदौर-नागदा पैसेंजर ट्रेन सुबह आठ बजे इंदौर से चलकर 8ः08 बजे लक्ष्मीबाई नगर, 8ः21 बजे मांगलिया गांव, 8ः32 बजे बड़लई, 8ः48 बजे देवास, 9ः03 बजे नारंजीपुर, 9ः10 बजे उनडासा माधोपुर, 9ः18 बजे कड़छा, 9ः30 बजे विक्रमनगर, 10ः50 बजे उज्जैन, 11ः22 बजे नई खेड़ी, 11ः34 बजे असलोदा, 11ः44 बजे पलसोरा मकरावन, 11ः53 बजे उन्हेल, 12ः02 बजे पिपलौदा बांगला, 12ः09 बजे भाटीसुडा, 12ः45 बजे नागदा पहुंचेगी।
नागरिकों को बता रहे समपार फाटक पार करने के नियम
रतलाम। रेल मंडल पर नौ जून तक मनाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत मंडल के अधिकारियों, पर्यवेक्षकों व संरक्षा सलाहकारों द्वारा समपार फाटकों पर जाकर सड़क उपयोगकर्ताओं एवं आम नागरिकों को समपार फाटक पार करने की नियमों की जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
इसके तहत अंतरराष्ट्रीय समपार जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी मुकेश कुकलौर्य व अन्य कई अधिकारियों व संरक्षा विभाग के संरक्षा सलाहकारों द्वारा नीमच स्टेशन के पास समपार संख्या 120 पर आम नागरिकों व सड़क उपयोगकर्ताओं को समपार, ऊपरी 25 केवी विद्युत लाइन से जुड़ी संरक्षा संबंधी जानकारी दी गई। राहगीरों को समपार पार करते समय बरती जाने वाली सावधानियों व आशंकित दुर्घटनाओं के बारे में जागरूक किया गया तथा उनसे अपील की गई बसों की छत पर बैठे होने की अवस्था में समपार पार ना करें। समपार बंद होने की अवस्था में लिफ्टिंग बैरियर के नीचे से निकलने का असुरक्षित प्रयास ना करें, ट्रेन गुजरने के बाद तैनात गेटमैन पर तुरंत गेट खोलने का अनुचित दबाव ना डालें तथा अपनी जान-माल की हानि से बचें।
डीजल शेड का नाम बदला
रतलाम। रेल मंडल पर स्थित डीजल शेड रतलाम का नाम परिवर्तन 26 नवंबर 2021 को महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे द्वारा वार्षिक निरीक्षण के दौरान किया गया था। उसी समय से डीजल शेड रतलाम को लोकोमोटिव केयर सेंटर रतलाम के नाम से जाना जा रहा है। इसी दौरान लोकोमोटिव केयर सेंटर रतलाम का नया लोगो भी जारी किया गया था।