रतलाम (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शुक्रवार रात इंदौर से चलकर उदयपुर जाने वाली ट्रेन 19329 रतलाम स्टेशन पर पहुंचने के बाद इंदौर छोर पर रोल बैक हो गई। इससे ट्रेन का एसएलआर (सीटिंग कम लगेज- भारतीय रेलवे में एक प्रकार का कोच है) कोच भक्तन की बावड़ी पुलिया के समीप बेपटरी हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे व राहत कार्य शुरू किया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
इंदौर से उदयपुर जाने वाली ट्रेन का एसएलआर कोच रतलाम में बेपटरी। शंटिंग के दौरान हुआ हादसा।#mpnews #ratlamnews pic.twitter.com/GF0uppewyi
— NaiDunia (@Nai_Dunia) July 15, 2022
रात करीब 9:30 बजे ट्रेन रतलाम स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुुंची। ट्रेन के नागदा की ओर से आने के बाद जावरा होकर उदयपुर जाने के लिए रतलाम में इंजन बदला जाता है। इसके चलते जावरा की ओर लगाने के लिए इंजन अलग करने के बाद ट्रेन रोल बैक हो गई। यात्रियों से भरी ट्रेन के ट्रैक पर लुढ़कने से हड़कंप मच गया। कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले ही प्लेटफार्म से करीब 300 मीटर दूर भक्तन की बावड़ी तक पहुंचने के बाद ट्रेन का एसएलआर कोच बेपटरी हो गया और ट्रेन रुक गई। घटना के बाद यात्रियों में घबराहट फैल गई। सूचना मिलते ही राहत दल मौके पर पहुंचा और कोच को काटने के बाद ट्रेन को रात 11.02 बजे उदयपुर के लिए रवाना किया। डीआरएम विनीत गुप्ता ने बताया कि घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई है। जांच के बाद कारणों का पता चलेगा। सूचना मिलते ही मौके पर डाक्टर, राहत दल पहुंच गया था।
कोच नीचे गिरता तो बड़ा हादसे की आशंका थी - भक्तन की बावड़ी के समीप रेलवे ट्रैक ऊंचाई पर है। एसएलआर कोच का एक हिस्सा यात्रियों के लिए भी रहता है। कोच में कुछ यात्री भी थे। बेपटरी होने के बाद कोच पटरी व मिट्टी में अटक गया। अगर लुढ़ककर कोच नीचे गिर जाता तो जनहानि की आशंका थी।