
रतलाम (नईदुनिया प्रतिनिधि)। गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनल जा रही 19092 गोरखपुर बांद्रा सुपर फास्ट ट्रेन में बम होने की सूचना एक व्यक्ति द्वारा ट्वीटर के माध्यम से दी। सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी, रतलाम जिला पुलिस बम, बम निरोधक दल व डाग स्क्वाड आदि स्टेशन पहुंचे। रतलाम पहुंचने पर ट्रेन की जांच की गई, लेकिन कहीं से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके चलते ट्रेन करीब डेढ़ घंटा विलंब से रवाना हुई। सूचना देने वाले का पता नहीं चला है। सायबर सेल की मदद से सुरक्षा एजेंसी उसकी तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार बुधवार किसी ने ट्वीटर पर आरपीएफ को किसी ने सूचना दी थी कि गोरखपुर से बांद्रा जा रही ट्रेन के अंदर बम रखा है। सूचना मिलते ही आरपीएफ के कमांडेंट मिथुन सोनी, सहायक कमांडेंट एस कुमार, एडिशनल एसपी सुनील पाटीदार, सीएसपी हेमंत चौहान, रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक एमआर अंसारी, जीआरपी का दल, खोजी कुत्ता और बम तलाश करने के उपकरण लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचे। ट्रेन आने पर पुलिसकर्मियों व बम निरोधक दस्ते ने एक-एक डिब्बे में चढ़कर डिब्बों की और यात्रियों के सामान की जांच की गई। भारी संख्या में सुरक्षा बलों के अधिकारियों व जवानों के स्टेशन पर पहुंचने से यात्रियों में सनसनी फैल गई। यात्रियों में भय उत्पन्ना न हो, इसके चलते किसी को नहीं बताया गया कि जांच क्यों कि जा रही है।
52 मिनट देर से पहुंची थी ट्रेन
ट्रेन रतलाम रात 10ः05 पर पहुंचकर 10ः20 बजे रवाना होती है, लेकिन बुधवार रात ट्रेन करीब 52 मिनट लेट होकर 11ः02 पर रतलाम स्टेशन पहुंची। जांच के चलते करीब एक घंटा 25 मिनट ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही। इसके बाद रात 12ः27 पर ट्रेन को रवाना किया गया।
सायबर सेल की मदद से तलाश जारी
ट्रेन में संदिग्ध वस्तु होने की सूचना किसी ने ट्विटर के माध्यम से दी थी। जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नही मिली। सायबर सेल की मदद से शीघ्र ही झूठी सूचना देने वाले का पता लगा लिया जाएगा। -मिथुन सोनी, कमांडेंट आरपीएफ