रतलाम। त्योहारों के दौरान गाडियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल मंडल से होकर मुंबई सेंट्रल-बनारस व मुंबई सेंट्रल-भागलपुर के मध्य दो जोड़ी त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा।
09183 मुंबई सेंट्रल-बनारस स्पेशल एक्सप्रेस 27 अक्टूबर से 17 नवंबर तक मुंबई सेंट्रल से प्रति बुधवार को रात 11 बजे चलकर रतलाम (सुबह 9ः00/9ः05) होते हुए शुक्रवार दोपहर दो बजे बनारस पहुंचेगी। इसी प्रकार 09184 बनारस-मुंबई सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस 29 अक्टूबर से 19 नवंबर तक बनारस से प्रति शुक्रवार शाम 7ः30 बजे चलकर रतलाम जंक्शन (रात 8ः15/8ः25) होते हुए प्रति रविवार सुबह 7ः20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। इस ट्रेन में दो सेकंड एसी, आठ थर्ड एसी, दो स्लीपर व दो सेकंड सीटिंग के कोच रहेंगे। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फारूखाबाद, कानपुर अनवरगंज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, राय बरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, जंघई, भदोही स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
09185 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल एक्सप्रेस 30 अक्टूबर से 20 नवंबर तक मुंबई सेंट्रल से प्रति शनिवार सुबह 11.05 बजे चलकर रतलाम (रात 8ः15/8ः25) होते हुए सोमवार सुबह 10 बजे भागलपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार 09186 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस दो से 23 नवंबर तक भागलपुर से प्रति मंगलवार सुबह पांच बजे चलकर रतलाम जंक्शन (रात 8ः15/8ः20) होते हुए प्रति गुरुवार सुबह 7ः20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, बारह स्लीपर व चार सेकंड सीटिंग के कोच रहेंगे। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फारूखाबाद, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, नरकटियागंज, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी जंक्शन, बैगुसराय, मुगेर, सुल्तानगंज स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
यात्री इन ट्रेनों के ठहराव, परिचालन समय, संरचना, बारम्बारता और संचालन के दिनों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों, एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।
कोहरे के कारण आठ ट्रेनें निरस्त
रतलाम। रेल मंडल से चलने वाली, विभिन्ना स्टेशनों पर ठहराव के साथ गुजरने वाली तथा उत्तर भारत की ओर जाने वाली कुछ ट्रेनें कोहरा के कारण निरस्त रहेगी। देहरादून से प्रति मंगलवार व बुधवार को चलने वाली 04310 देहरादून-उज्जैन स्पेशल एक्सप्रेस एक दिसंबर से 23 फरवरी तक निरस्त रहेगी। उज्जैन से प्रति बुधवार व गुरुवार को चलने वाली 04309 उज्जैन-देहरादून स्पेशल एक्सप्रेस दो दिसंबर से 24 फरवरी तक निरस्त रहेगी। गोरखपुर से प्रति बुधवार को चलने वाली 05067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस एक दिसंबर से 23 फरवरी तक निरस्त रहेगी। बांद्रा टर्मिनस से प्रति शुक्रवार को चलने वाली 05068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक निरस्त रहेगी। वलसाड़ से प्रति मंगलवार को चलने वाली 09111 वलसाड़-हरिद्वार स्पेशल एक्सप्रेस सात दिसंबर से 22 फरवरी तक निरस्त रहेगी। हरिद्वार से प्रति बुधवार को चलने वाली 09112 हरिद्वार वलसाढ़ स्पेशल एक्सप्रेस आठ दिसंबर से 23 फरवरी तक निरस्त रहेगी। बांद्रा टर्मिनस से प्रति बुधवार को चलने वाली 09017 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार स्पेशल एक्सप्रेस एक दिसंबर से 23 फरवरी तक निरस्त रहेगी। हरिद्वार से प्रति गुरुवार को चलने वाली 09018 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस दो दिसंबर से 24 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
चार ट्रेनें निरस्त व छह शार्ट टर्मिनेट/आर्जिनेट
रतलाम। रेल मंडल के विभिन्ना स्टेशनों से होकर संचालित की जाने वाली कुछ ट्रेनों को उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के सहारनपुर-मुरादाबाद व देहरादून-लक्सर खंड में नान इंटरलाकिंग कार्य प्रस्तावित होने के कारण निरस्त व शार्ट टर्मिनेट/आर्जिनेट किया गया है।
देहरादून से 26 व 27 अक्टूबर को चलने वाली 04310 देहरादून-उज्जैन स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। उज्जैन से 27 व 28 अक्टूबर को चलने वाली 04309 उज्जैन-देहरादून स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। देहरादून से 29 अक्टूबर को चलने वाली 04318 देहरादून इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इंदौर से 30 अक्टूबर को चलने वाली 04317 इंदौर देहरादून स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
इसी प्रकार बांद्रा टर्मिनस से 27 अक्टूबर को चलने वाली 09017 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार स्पेशल एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी तथा हजरत निजामुद्दीन से हरिद्वार के मध्य निरस्त रहेगी। हरिद्वार से 28 अक्टूबर को चलने वाली 09018 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन से चलेगी तथा हरिद्वार से हजरत निजामुद्दीन के मध्य निरस्त रहेगी। वलसाड़ से 26 अक्टूबर को चलने वाली 09111 वलसाड़-हरिद्वार स्पेशल एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी तथा हजरत निजामुद्दीन से हरिद्वार के मध्य निरस्त रहेगी। हरिद्वार से 27 अक्टूबर को चलने वाली 09112 हरिद्वार-वलसाड़ स्पेशल एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन से चलेगी तथा हरिद्वार से हजरत निजामुद्दीन के मध्य निरस्त रहेगी। बांद्रा टर्मिनस से 25 से 28 अक्टूबर तक चलने वाली 09019 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार स्पेशल एक्सप्रेस मेरठ सिटी स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी तथा मेरठ सिटी से हरिद्वार के मध्य निरस्त रहेगी। हरिद्वार से 26 से 29 अक्टूबर तक चलने वाली 09020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस मेरठ सिटी स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी तथा मेरठ सिटी से हरिद्वार के मध्य निरस्त रहेगी।