रतलाम। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंडल के रतलाम स्टेशन से होकर गुजरने वाली 05668/05667 कामाख्या-गांधीधाम-कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन पुनः आरंभ किया जा रहा है। 05668 कामाख्या-गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 30 जून से अगले आदेश तक कामाख्या से प्रति बुधवार सुबह 11 बजे चलकर रतलाम जंक्शन (7ः45/7ः55) होते हुए शुक्रवार रात 9ः45 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। इसी प्रकार 05667 गांधीधाम-कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस एक जुलाई से अगले आदेश तक गांधीधाम से प्रति शनिवार दोपहर 1ः15 बजे चलकर रतलाम जंक्शन (रात 3ः10/3ः20 रविवार) होते हुए प्रति मंगलवार सुबह 6ः10 बजे कामाख्या पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में गोलपाड़ा, न्यू बोंगाईगांव, कोकड़ाझार, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, खगड़िया, बैगुसराय, न्यू बरौनी जंक्शन, पटना जंक्शन, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, फैजाबाद, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, टूंडला, आगराफोर्ट, बयाना जंक्शन, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, अहमदाबाद, विरमगाम, सुरेंद्र नगर, वांकानेर, मोरबी, सामाख्याली एवं भचाऊ स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, दस स्लीपर और तीन सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
फिर से चलेंगी छह जोड़ी स्पेशल ट्रेनें
रतलाम। मंडल के विभिन्ना स्टेशनों से होकर गुजरने वाली छह जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन पुनः आरंभ किया जा रहा है।
02994 उदयपुर-दिल्ली सरायरोहिला स्पेशल एक्सप्रेस 18 जून तथा 02993 दिल्ली सरायरोहिल्ला-उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस 19 जून से अगले आदेश तक चलेगी। 09774 जयपुर-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 18 जून तथा 09773 इंदौर-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस 19 जून से अगले आदेश तक चलेगी। 09711 जयपुर-भोपाल स्पेशल एक्सप्रेस 18 जून तथा 09712 भोपाल-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस 19 जून से अगले आदेश तक चलेगी। 02964 उदयपुर-निजामुद्दीन स्पेशल एक्सप्रेस, 19 जून तथा 02963 निजामुद्दीन-उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस 20 जून से अगले आदेश तक चलेगी। इस ट्रेन के फेरे में परिवर्तन किया गया है। अब यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन के स्थान पर प्रतिदिन चलेगी।
02991 उदयपुर-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस 19 जून तथा 02992 जयपुर-उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस 19 जून से चलेगी। इस ट्रेन के फेरे में परिवर्तन किया गया है। अब यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन के स्थान पर प्रतिदिन चलेगी। 09233 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस 21 जून तथा 09234 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस 22 जून से अगले आदेश तक चलेगी। उपरोक्त सभी ट्रेनों के ठहराव, कोच कंपोजिशन, आगमन/प्रस्थान समय पूर्वानुसार ही है। इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।