आलोट। भागवत कथा श्रवण मात्र से पापों का नाश हो जाता है, इसलिए मनुष्य को जब भी कथा, सत्संग का अवसर मिले तो उसका लाभ लेना चाहिए। यह बात पं. महेश व्यास (रजला) ने समीपस्थ ग्राम शेरपुरखुर्द में कथा आयोजक समिति द्वारा ग्राम पंचायत कार्यालय भवन के पास आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के छठे दिन गुरुवार को श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के प्रति बृजवासियों, बाल-ग्वाल, गोपियों का अटूट प्रेम और भक्तिभाव ऐसा था कि जब भी वे पुकारते भगवान को निकट पाते थे। उन्होंने कथा में भगवान श्रीकृष्ण-रुक्मणि विवाह प्रसंग का वर्णन व सजीव चित्रण भी किया। इस दौरान पंडाल में विवाह की खुशियां मनाई गई। इस दौरान बीच-बीच में भजनों की सुंदर प्रस्तुति पर महिलाओं-बालिकाओं ने भावविभोर होकर नृत्य किया। उल्लेखनीय है कि ग्राम शेरपुरखुर्द में 27 फरवरी से भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को श्रीकृष्ण-सुदामा मिलन के साथ कथा का समापन होगा।
भागवत कथा आठ मार्च से
नगर के रानीपुरा लक्ष्मीनारायण मंदिर मार्ग पर आठ मार्च से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव होगा। कथा आयोजक समिति व महिला मंडल ने बताया कि कथा का शुभारंभ सोमवार को प्रातः 10 बजे कारगिल तिराहा स्थित श्री चिंताहरण गणेश मंदिर से कलश, पोथी यात्रा व कथा वाचक की शोभायात्रा निकाली जाएगी। प्रतिदिन दोपहर 12 से 3 बजे तक पं. राजेश्वर (जयपुर) कथा का वाचन करेंगे।
परीक्षण शिविर आज
आलोट। स्थानीय जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में क्षेत्र के दिव्यांगजनों व वृद्धजनों के लिए आवश्यक सहायक उपकरण के लिए परीक्षण शिविर पांच मार्च को प्रातः 10 बजे से लगेगा। जनपद सीईओ आरके वाक्तरिया ने बताया कि सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित बायोश्री व एडिप योजना अंतर्गत शिविर मेह आने वाले दिव्यांगों, वृद्धजनों को दिव्यांगता का प्रमाण पत्र, आयु संबंधी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो व समग्र आइडी कागज अपने साथ अनिवार्य रूप से लाना है।