रतलाम। कोरोना काल में लंबे समय बाद गुरुवार से मंडल से होकर गुजरने वाली 24 लोकल/पैसेंजर ट्रेनें बगैर रिजर्वेशन के चलेंगी। इससे यात्री काफी राहत महसूस करेंगे। उल्लेखनीय है कि अब तक अधिकांश ट्रेनें आरक्षित रूप से चलाई जा रही थी।
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर चलने वाली डेमू/मेमू और अन्य लोकल पैसेंजर ट्रेनें चार मार्च से अनारक्षित रूप में चलेंगी। मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अगले आदेश तक 09381 दाहोद-रतलाम, 09382 रतलाम-दाहोद, 09383 रतलाम-नागदा, 09384 नागदा-रतलाम, 09385 नागदा-उज्जैन, 09386 उज्जैन-नागदा, 09506 उज्जैन-इंदौर, 09507 इंदौर-उज्जैन, 09517 नागदा-उज्जैन, 09518 उज्जैन-नागदा, 09341 नागदा-बीना, 09342 बीना-नागदा, 09545 रतलाम-नागदा, 09546 नागदा-रतलाम, 09553 नागदा-उज्जैन, 09554 उज्जैन-नागदा, 09389 डा. आंबेडकर नगर-रतलाम, 09390 रतलाम-डा. आंबेडकर नगर, 09347 डा. आंबेडकर नगर-रतलाम, 09348 रतलाम-डा. आंबेडकर नगर, 09506 उज्जैन-इंदौर, 09345 रतलाम-भीलवाड़ा, 09346 भीलवाड़ा-रतलाम अनारक्षित रूप में चलेंगी। 09345/09346 रतलाम-भीलवाड़ा-रतलाम मेमू स्पेशल ट्रेन में किराया मेल/एक्सप्रेस ट्रेन के अनुसार लगेगा। अन्य ट्रेनें सामान्य किराए पर
विशेष ट्रेनों का मार्ग बदला
रतलाम। पंजाब में पिछले दिनों से चल रहे कृषि कानून विरोधी आंदोलन के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ विशेष ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। कुछ ट्रेनों को डायवर्ट/शार्ट टर्मिनेट किया गया है।
तीन मार्च को चली 02903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर स्पेशल ट्रेन ब्यास-जनडियाला-अमृतसर की बजाय परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलाई गई। चार मार्च को चलने वाली 02904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन अमृतसर-जनडियाला-ब्यास की बजाय परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरन तारन-ब्यास के रास्ते चलाई जाएगी। चार मार्च को चलने वाली 02925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर स्पेशल ट्रेन ब्यास-जनडियाला-अमृतसर की बजाय परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलाई जाएगी। चार मार्च को चलने वाली 02926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन अमृतसर-जनडियाला-ब्यास की बजाय परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरन तारन-ब्यास के रास्ते चलाई जाएगी।
हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद त्योहार स्पेशल ट्रेन के फेरों में विस्तार
रतलाम। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली 02720/02719 हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस के फेरों में पुनः विस्तार किया गया है। मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि 02720 हैदराबाद-जयपुर त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस पांच अप्रैल तथा 02719 जयपुर-हैदराबाद त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस सात अप्रैल से अगले आदेश तक चलेगी। ट्रेन के ठहराव, आगमन/प्रस्थान समय, कोच कंपोजिशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।