नईदुनिया न्यूज, जावरा। रतलाम जिले में चल रहे एमडी ड्रग तस्करी केस में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हिस्ट्रीशीटर सुनील उर्फ सूर्या, जो लंबे समय से फरार था। उसे पुलिस ने राजस्थान के उदयपुर से हिरासत में ले लिया है। आरोपी पर कई गंभीर अपराध पहले से दर्ज हैं और वह स्टेशन रोड थाने की गुंडा लिस्ट में भी शामिल है।
यह मामला 6 मई 2025 का है, जब जावरा-मंदसौर फोरलेन पर पुलिस ने एक स्विफ्ट कार को रोककर दो लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपियों में एक रतलाम का ट्रांसपोर्ट व्यवसायी कमलेश जैन और दूसरा साबिर खान था, जो दलौदा का निवासी है और ऑटो पार्ट्स की दुकान पर काम करता है।
पुलिस को कार से 200 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई थी, जिसकी बाजार कीमत लाखों में बताई जा रही है। पूछताछ में सामने आया कि यह खेप सुनील सूर्या के कहने पर लाई जा रही थी।
कमलेश और साबिर की गिरफ्तारी के बाद से ही हिस्ट्रीशीटर सूर्या की तलाश जारी थी। एसपी अमित कुमार के निर्देश पर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसने लगातार सूर्या की गतिविधियों पर नजर रखी। आखिरकार उदयपुर (राजस्थान) में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है।
जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि सूर्या से शहर के कई संभ्रांत लोग एमडी ड्रग्स खरीदते थे। यह एक बड़ा नेटवर्क हो सकता है, जिसकी परतें पुलिस खोलने की कोशिश कर रही है। इस केस से जुड़ी कड़ियां मंदसौर और रतलाम जिले के अन्य ड्रग पैडलरों से भी जुड़ सकती हैं।
जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस लगातार सक्रिय है। सूर्या की गिरफ्तारी से पुलिस को इस नेटवर्क को तोड़ने में अहम कामयाबी मिली है। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की सख्त धाराएं लगाई गई हैं और केस में अब अन्य नामों की पड़ताल की जा रही है।