नामली/रतलाम (नईदुनिया न्यूज)। गूगल मैप पर छेड़छाड़ कर रतलाम जिले के नामली थाना क्षेत्र के ग्राम भदवासा में स्थित अंबेमाता मंदिर के स्थान पर कहकशां मस्जिद भदवासा लिखकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया। इसकी जानकारी मिलने पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों में रोष फैल गया। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपित शाहरूख पठान व उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार जब गांव वालों को पता चला कि शाहरूख नामक युवक ने गूगल मैप के साथ छेड़छाड़ की है तो लोग जमा हो गए। इसी बीच कुछ लोगों ने शाहरुख को बुलाकर पूछताछ की। सूचना पर नामली थाना प्रभारी प्रीति कटारे दल के साथ गांव पहुंची। पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि आरोपित शाहरूख ने गूगल मैप पर छेड़छाड़ कर मंदिर के स्थान पर मस्जिद का नाम लिखकर स्क्रीन शाट लेकर इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल किया है। इसके बाद पुलिस ने 27 वर्षीय शाहरुख, उसके मित्र 29 वर्षीय आमीन व 17 वर्षीय एक लड़के को हिरासत में लिया। तीनों के मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
थाने पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई
मामले में नामली थाने पर फरियादी राजेश पाटीदार ने आरोपित शाहरूख के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पाटीदार ने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे उन्होंने अपने मोबाइल फोन पर गूगल मैप खोला तो पाटीदार समाज के अंबेमाता मंदिर की लोकेशन के स्थान पर कहकशां मस्जिद भदवासा लिखा आया। लोकेशन क्लीक करने पर भदवासा के शाहरूख पठान की आइडी दिखाई दी। शाहरूख ने जानबुझकर मंदिर के स्थान पर मस्जिद लोकेशन डालकर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई। थाना प्रभारी कटारे ने बताया कि शाहरूख के खिलाफ भादंवि की धारा 295 ए के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके मित्र आमीन के खिलाफ 151 के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेजा गया है। शाहरूख व नाबालिग से पूछताछ की जा रही है।