छह जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच की व्यवस्था
रतलाम। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर व डा. आंबेडकर नगर से चलने वाली छह जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच लगेंगे।
मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि 02919 डा. आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल एक्सप्रेस में 13 मार्च तक तथा 02020 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-डा. आंबेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस में 10 से 15 मार्च तक अस्थायी रूप से सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 02944 इंदौर-दौंड स्पेशल एक्सप्रेस में 13 मार्च तक तथा 02943 दौंड-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस में 13 मार्च तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 09307 इंदौर-चंडीगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस में 11 मार्च को तथा 09308 चंडीगढ़-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस में 12 मार्च को स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 09242 उधमपुर-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस में 10 मार्च को स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 09325 इंदौर-अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस में 12 मार्च को तथा 09326 अमृतसर-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस में 11 व 14 मार्च को स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 09305 डा. आंबेडकर नगर-कामाख्या स्पेशल एक्सप्रेस में 11 मार्च को तथा 09306 कामाख्या-डा. आंबेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस में 14 मार्च को स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
उत्तर मध्य रेलवे में ब्लाक के कारण ट्रेनें प्रभावित
मंडल से होकर जाने वाली एक जोड़ी ट्रेन उत्तर मध्य रेलवे में ब्लाक के कारण निरस्त रहेगी। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी-कानपुर खंड में दोहरीकरण कार्य के लिए भुआ, ओरई व सरसोकी स्टेशनों पर नान इंटरलाकिंग कार्य किया जाएगा। इसके कारण रतलाम मंडल से होकर जाने वाली एक जोडी ट्रेन अहमदाबाद से 12 मार्च को चलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल एक्सप्रेस, दरभंगा से 15 मार्च को चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे में ब्लाक के कारण ट्रेनें प्रभावित
मंडल से होकर जाने वाली कुछ ट्रेनें उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल में दोहरीकरण के लिए ब्लाक लेने के कारण निरस्त/मार्ग परिवर्तित/रेगुलेट रहेगी।
जोधपुर से 18 व 19 मार्च को चलने वाली 04801 जोधपुर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इंदौर से 19 व 20 मार्च को चलने वाली 04802 इंदौर-जोधपुर स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। यशवंतपुर से 18 मार्च को चलने वाली 06521 यशवंतपुर-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस, जयपुर से 20 मार्च को चलने वाली 06522 जयपुर-यशवंतपुर स्पेशल एक्सप्रेस, उदयपुर से 20 मार्च को चलने वाली 09601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी से 22 मार्च को चलने वाली 09602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस, जयपुर से 18 मार्च को चलने वाली 09711 जयपुर-भोपाल स्पेशल एक्सप्रेस, भोपाल से 19 मार्च को चलने वाली 09712 भोपाल जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस, उदयपुर से 19 मार्च को चलने वाली 02991 उदयपुर-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस, जयपुर से 19 मार्च को चलने वाली 02992 जयपुर-उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस, दिल्ली सरायरोहिल्ला से 18 व 19 मार्च को चलने वाली 02993 दिल्ली सरायरोहिल्ला-उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस, उदयपुर से 18 व 19 मार्च को चलने वाली 02994 उदयपुर-दिल्ली सरायरोहिल्ला स्पेशल एक्सप्रेस, मदार जंक्शन-आदर्श नगर बायपास लाइन होकर जाएगी। बांद्रा टर्मिनस से 19 मार्च को चलने वाली 02995 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल एक्सप्रेस आदर्श नगर स्टेशन पर 50 मिनट रेगुलेट होगी।
विशेष ट्रेनों का मार्ग बदला
रतलाम। पंजाब में पिछले दिनों से चल रहे कृषि कानून विरोधी आंदोलन के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ विशेष ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। कुछ ट्रेनों को डायवर्ट/शार्ट टर्मिनेट किया गया है। नौ मार्च को चली 02903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर स्पेशल ट्रेन ब्यास-जनडियाला-अमृतसर की बजाय परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलाई गई। 10 मार्च को चलने वाली 02904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन अमृतसर-जनडियाला-ब्यास की बजाय परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरन तारन-ब्यास के रास्ते चलाई जाएगी। 10 मार्च को चलने वाली 02925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर स्पेशल ट्रेन ब्यास-जनडियाला-अमृतसर की बजाय परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलाई जाएगी। 10 मार्च को चलने वाली 02926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन अमृतसर-जनडियाला-ब्यास की बजाय परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरन तारन-ब्यास के रास्ते चलाई जाएगी।
0000