Indian Railway Ticket Booking: रेलवे ने 14 समर स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान के यात्रियों को मिलेगी सुविधा
रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रतलाम रेल मंडल से गुजरने वाली 14 ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं। यह सभी ट्रेनें महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच चलती हैं। कुछ ट्रेनों को सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेनों के फेरे बढ़ने से मुंबई से राजस्थान की ओर जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।
Publish Date: Tue, 02 Jul 2024 11:13:35 AM (IST)
Updated Date: Tue, 02 Jul 2024 11:22:43 AM (IST)
यात्रियों के लिए रेलवे ने बढ़ा दिए समर स्पेशल ट्रेनों के फेरे। फाइल फोटोHighLights
- रतलाम रेल मंडल के स्टेशनों से गुजरती है ये सभी।
- इनमें से कुछ ट्रेनों के लिए बुकिंग हो गई है शुरू।
- सप्ताह में अलग-अलग दिन चलती है ये सभी ट्रेनें।
Indian Railway Ticket Booking: नईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम। ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव के साथ गुजरने वाली 14 ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों के फेरे पुन: विस्तारित की गई है।
सभी 14 ट्रेनें पूर्वानुसार ही चलेंगी यानी इन स्पेशल ट्रेनों के मार्ग, आगमन/प्रस्थान समय, दिन, कोच कंपोजिशन आदि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। ट्रेन नंबर 09622, 09654, 04712 व 09724 के बढ़े फेरों के लिए टिकटों की बुकिंग आज से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू हो गई है।
![naidunia_image]()
रेलवे ने इन समर स्पेशल ट्रेनों के बढ़ाए फेरे
- 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल अजमेर से सात से 28 जुलाई तक प्रति रविवार चलेगी।
- 09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से आठ से 29 जुलाई तक प्रति सोमवार चलेगी।
- 09653 अजमेर -बांद्रा टर्मिनस स्पेशल अजमेर से छह जुलाई से 28 सितंबर तक प्रति शनिवार चलेगी।
- 09654 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से सात जुलाई से 29 सितंबर तक प्रति रविवार चलेगी।
- 04711 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल बीकानेर से तीन से 31 जुलाई तक प्रति बुधवार चलेगी।
- 04712 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से चार जुलाई से एक अगस्त तक प्रति गुरुवार चलेगी।
- 09723 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल जयपुर से तीन जुलाई से 25 सितंबर तक प्रति बुधवार चलेगी।
- 09724 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से चार जुलाई से 26 सितंबर तक प्रति गुरुवार चलेगी।
- 09627 अजमेर-सोलापुर स्पेशल अजमेर से तीन जुलाई से 25 सितंबर तक प्रति बुधवार चलेगी।
- 09628 सोलापुर -अजमेर स्पेशल सोलापुर से चार जुलाई से 26 सितंबर तक प्रति गुरुवार चलेगी।
- 04715 बीकानेर-साईं नगर शिर्डी स्पेशल बीकानेर से छह से 27 जुलाई तक प्रति शनिवार चलेगी।
- 04716 साईं नगर शिर्डी -बीकानेर स्पेशल साईंनगर शिर्डी से सात से 28 जुलाई तक प्रति रविवार को चलेगी।
- 09625 अजमेर-दौंड स्पेशल अजमेर से चार से 25 जुलाई तक प्रति गुरुवार चलेगी।
- 09626 दौंड-अजमेर स्पेशल दौंड से पांच से 26 जुलाई तक प्रति शुक्रवार चलेगी।
ट्रेनों की नई समय सारणी
एक जनवरी से
रतलाम रेल मंडल से संचालित की जा रही ट्रेनों की समय सारणी में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। वर्तमान समय सारणी 31 दिसंबर 2024 तक लागू रहेगी। एक जनवरी 2025 से नई समय सारणी लागू होगी। इसके साथ ही भारतीय रेलवे द्वारा जारी ट्रेन एट ए ग्लांस जो वर्तमान में चल रहा है, उसे 31 दिसंबर तक बढ़ाया गया है। एक जनवरी से नया एट ए ग्लांस जारी किया जाएगा।