रतलाम। यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा रतलाम मंडल से होते हुए बांद्रा टर्मिनस व जम्मूतवी के बीच विशेष किराये पर एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
09097 बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी एसी सुपरफास्ट स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक रविवार को रात 9ः50 बजे प्रस्थान कर रतलाम (सुबह 7ः25/7ः35) होते हुए मंगलवार सुबह 8ः40 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। यह ट्रेन 17 अप्रैल से 12 जून, 2022 तक चलेगी। इसी तरह 09098 जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्ट स्पेशल जम्मूतवी से प्रत्येक मंगलवार को रात 11ः20 बजे प्रस्थान कर रतलाम (रात 10ः38/10ः48) होते हुए गुरुवार सुबह 10ः10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 19 अप्रैल से 14 जून तक चलेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, मथुरा जंक्शन, दिल्ली सफदरजंग, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट और पठानकोट कैंट स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी थ्री-टियर और एसी चेयर कार कोच होंगे। यह ट्रेन पूर्णतः आरक्षित ट्रेन के रूप में चलेगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री वेबसाइट पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति होगी।
महाराणा प्रताप जयंती पर निकलेगी शौर्य यात्रा
रतलाम। श्री राजपूत नवयुवक मंडल, न्यास व महिला मंडल की बैठक हाथीखाना स्थित राजपूत धर्मशाला पर आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से श्री राजपूत मंडल के 62वें वार्षिकोत्सव और राष्ट्र पुरुष देश के गौरव महाराणा प्रताप जयंती पर निकलने वाली शौर्य यात्रा पर विचार-विमर्श कर कार्यक्रम को अंतिम रूप प्रदान किया गया। दो जून राष्ट्र पुरुष देश के गौरव महाराणा प्रताप की जयंती पर शौर्य यात्रा समस्त राजपूताना संगठन के साथ निकाली जाएगी। तीन जून को प्रातः 11 राजपूत धर्मशाला हाथीखाना पर तलवारबाजी व साफा धारण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। चार जून को प्रातः आठ बजे समाज के बच्चों की खेलकूद स्पर्धा स्थानीय नेहरू स्टेडियम तथा अन्य स्पर्धा राजपूत धर्मशाला हाथीखाना पर आयोजित की जाएगी। पांच जून को वरिष्ठ समाजसेवी और राजपूत रत्न पुरस्कार से सम्मानित, खेलकूद व अन्य स्पर्धाओं विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। समाज के राजेंद्रसिंह गोयल, किशोरसिंह चौहान, शैलेंद्रसिंह देवड़ा, नरेंद्रसिंह चौहान, निखिलेशसिंह पंवार, राजेंद्रसिंह पंवार, महेंद्रसिंह सिसौदिया, सुरेंद्रसिंह वाघेला, चैनसिंह सांखला, सुरेशसिंह चावड़ा, ज्ञानेश्वरसिंह परिहार, प्रेमसिंह सिसौदिया, देवीसिंह राठौर, रघुवीरसिंह सांखला, विनोदसिंह सोढ़ा, उषा पंवार, किरण कुंवर तंवर, सीमा देवड़ा, मंजुला गेहलोत, गायत्री चौहान, गीता राठौर, वसुमतिसिंह, जया गोयल, जया कुंवर पंवार, श्वेता हाड़ा सहित समाजजन उपस्थित थे।