रतलाम। मंडल से होकर चलने वाली 09091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर स्पेशल एक्सप्रेस और 09489 अहमदाबाद-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस का रतलाम व नागदा स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान में परिवर्तन किया जा रहा है। 09091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर स्पेशल एक्सप्रेस चार अप्रैल से अगले आदेश तक बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली रतलाम स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान दोपहर 3ः15/3ः25 बजे (वर्तमान आगमन/प्रस्थान समय 2ः45/2ः55) व नागदा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 4ः08/4ः10 बजे (वर्तमान आगमन/प्रस्थान समय 4ः03/4ः05) होगा। 09489 अहमदाबाद-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस दो अप्रैल से अगले आदेश तक अहमदाबाद से चलने वाली रतलाम आगमन/प्रस्थान दोपहर 3ः15/3ः25 बजे (वर्तमान आगमन/प्रस्थान समय 2ः45/2ः55), नागदा आगमन/प्रस्थान 4ः08/4ः10 बजे (वर्तमान आगमन/प्रस्थान समय 3ः53/3ः55) होगी। उक्त दोनों ट्रेनों को अन्य स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
दक्षिण मध्य रेलवे में ब्लाक के कारण ट्रेनें निरस्त
रतलाम। मंडल से होकर चलने वाली कुछ ट्रेनें दक्षिण मध्य रेलवे में ब्लाक के कारण निरस्त रहेंगी। मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में नान इंटरलाकिंग कार्य के लिए 4 से 17 अप्रैल तक मेगा ब्लाक लिया गया है। इसके कारण 5 व 12 अप्रैल को इंदौर से चलने वाली 02645 इंदौर-कोच्चुवेली स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 3 व 10 अप्रैल को कोच्चुवेली से चलने वाली 02646 कोच्चुवेली-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 8, 10, 15 व 17 अप्रैल को मैसूरू से चलने वाली 02975 मैसूरू-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 5, 7, 12 व 14 अप्रैल को जयपुर से चलने वाली 02976 जयपुर मैसूरू स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
लिंगमपल्ली-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस के समय सारणी में आंशिक परिवर्तन
रतलाम। मंडल से होकर चलने वाली 09015 लिंगमपल्ली-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस का कुछ स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है। 09015 लिंगमपल्ली-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस चार अप्रैल से अगले आदेश तक लिंगमपल्ली से रात 9ः50 बजे के स्थान पर 9ः40 बजे चलेगी। इसी प्रकार विकराबाद स्टेशन पर आगमन रात 10ः14 व प्रस्थान 10ः15 बजे होगा। इस ट्रेन के आगमन/प्रस्थान आदि में अन्य कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।