Ratlam Crime News: महिला का शव कुएं में मिला, हत्या की आशंका, उज्जैन जिले की है रहने वाली, तीन दिन से थी लापता
उसके शव की चमड़ी निकलने लगी थी तथा आंखें भी बाहर निकली हुई थी। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। कुछ समय बाद महिला के शव की पहचान 42 वर्षीय राजूबाई पत्नी स्वर्गीय रामलाल मालवीय निवासी ग्राम रणायरापीर खेड़ा थाना झार्डा जिला उज्जैन के रूप में हुई। सूचना मिलन पर उसके स्वजन व रिश्तेदार भी मौके पर पहुंचे।
Publish Date: Sun, 18 May 2025 04:12:30 PM (IST)
Updated Date: Sun, 18 May 2025 11:18:07 PM (IST)
महिला का शव मिलने से उसकी हत्या की आशंका है।नईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम। जिले के ताल थाना क्षेत्र के ग्राम खारवाखुर्द के महिदपुर रोड पर स्थित एक खेत में उज्जैन जिले के ग्राम रणायरापीर खेड़ा निवासी महिला का शव मिला। शव दो-तीन दिन पुराना होकर डेमेज हो चुका है। वह तीन दिन से लापता थी। स्वजन ने उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामले से जांच करने की मांग की है।
यह है पूरा मामला
- पुलिस व ग्रामीणों के अनुसार ग्राम खारवाखुर्द के महिदपुर रोड के पास स्थित पंकज अग्रवाल उज्जैन वाले के खेत में स्थित कुएं में शनिवार शाम किसी ने महिला का शव देखा।
- इसके बाद रमेश पुत्र रूघनाथ निवासी ग्राम खारवाखुर्द ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान, एसआई मोहम्मद अय्यूब खान व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा महिला का शव बाहर निकलवाया।
- उसके शव की चमड़ी निकलने लगी थी तथा आंखें भी बाहर निकली हुई थी। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
- कुछ समय बाद महिला के शव की पहचान 42 वर्षीय राजूबाई पत्नी स्वर्गीय रामलाल मालवीय निवासी ग्राम रणायरापीर खेड़ा थाना झार्डा जिला उज्जैन के रूप में हुई।
- सूचना मिलने पर उसके स्वजन व रिश्तेदार भी मौके पर पहुंचे। शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज रतलाम भिजवाया गया।
- रविवार सुबह पोस्टमार्टम कराकर शव उसके स्वजन को सौंप दिया गया।दोपहर में स्वजन शव लेकर गांव पहुंचे तथा उसका अंतिम संस्कार किया।
रुपये व जेवर भी नहीं मिले
- राजूबाई के रिश्तेदार व ग्राम पंचायत कोयल (उज्जैन) के पूर्व सरपंच तूफान सिंह ने बताया कि राजूबाई के पति का कई वर्ष पहले निधन हो चुका है। उसके बच्चे भी नहीं है।
- उसके तीन भाई राधेश्याम, बालू व नैनसिंह है। वह गांव में भाई राधेश्याम के साथ रहती थी। पीएम आवास योजना में मंजूरी मिलने पर राजूबाई गांव में ही मकान बनवा रही थी।
- वह 14 मई को मकान बनवाने के लिए कुछ रूपये लेकर सामान लेने निकली थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। उसने जेवर भी पहन रखे थे। उसके फोन पर बार काल की गई लेकिन फोन बंद था।
- उसकी कई जगह तलाश की गई, नहीं मिलने पर 16 मई को महिदपुर रोड थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसे तलाश कर रहे थे, इसी बीच उसके कुएं में मृत होने की सूचना मिली।
- उसके पास रुपये व शरीर पर जेवर नहीं मिले। उसके साथ धोखाधड़ी कर उसकी किसी ने या कुछ लोगों ने हत्या की है। पुलिस प्रशासन मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करें।
- आजाद समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष गोवर्धन परमार (नेगरून) ने भी कहा कि राजूबाई की हत्या की गई है, जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होना चाहिए।
मृतका राजूबाई के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने के बाद मौत का कारण पता चलेगा। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
विक्रमसिंह चौहान, थाना प्रभारी ताल