रावटी। तहसील के गांवों में रेलवे लाइन के आसपास किसानों की निजी कृषि भूमि पर कब्जा करने के खिलाफ जयस (जय आदिवासी युवा संगठन) ने तहसील कार्यालय का घेराव कर तत्काल अवैध अतिक्रमण हटवाने के लिए कलेक्टर के नाम तहसीलदार रावत को ज्ञापन दिया। इसमें बताया गया कि क्षेत्र में आदिवासी किसान सदियों से खेती करते आ रहे हैं और निजी जमीन पर भू-माफियाओं के साथ मिलीभगत कर कतिपय लोगों ने खेतों में खंबे गाड़कर अवैध अतिक्रमण कर लिया है। तहसीलदार को शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, इसलिए प्रदर्शन किया जा रहा है। कार्रवाई नहीं होने पर आगामी दिनों में रेलवे लाइन रोककर पटरियों पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। अकड़िया, घुघड़, खंदन और गुजरपाड़ा के किसानों ने बताया कि आए दिन कथित ठेकेदार लोगों से अवैध वसूली करते हैं और धमकाते हैं। तहसीलदार ने आगामी सप्ताह में रेलवे विभाग के अवैध अतिक्रमण को हटाने का आश्वासन दिया। कमलेश्वर डोडियार, आदिवासी छात्र संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश भूरिया, दिनेश गरवाल, रतन डांगी, गौरीशंकर गरवाल, चंदू मईड़ा, हिंदूसिंह मचार, रितेश देवदा, राहुल सिंगाड़, बंटी डामोर, सुनील डामोर आदि उपस्थित थे।
0000
फोटो वायरल करने की धमकी देकर किया दुष्कर्म
रतलाम। सैलाना ओवर ब्रिज के पास काटजूनगर क्षेत्र में एक युवक द्वारा युवती को घर बुलाकर फोटो वायरल करने की धमकी देकर उससे दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने आरोपित मोहम्मद नवाज खान के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार युवती ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपित मोहम्मद नवाज खान से वर्ष 2018 से दोस्ती चल रही थी। दो माह पहले उनके बीच मनमुटाव हो गया था। इस कारण वे अलग-अलग हो गए थे। उसने पांच दिन पहले उसे अपने घर बुलाकर फोटो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। डर के कारण उस दिन रिपोर्ट नहीं की। वह 17 अप्रैल को मेरे घर आया व शादी करने का कहने लगा। उसने धमकी दी कि शादी नहीं की जान से मार देगा, साथ ही जातिसूचक शब्दों से भी अपमानित किया। पुलिस आरोपित मोहम्मद नवाज खान के खिलाफ भादंवि की धारा 376, 506 व एट्रोसिटी एक्ट की धारा 3(2) (वी) के तहत प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।
0000
0000