नईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम। अगर आपका मोबाइल चोरी हो गया है या कहीं गुम हो गया है तो अब आपको सायबर सेल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। भारत सरकार द्वारा संचालित ‘सीईआईआर पोर्टल’ (Central Equipment Identity Register) की सुविधा अब रतलाम जिले के सभी थानों में शुरू कर दी गई है। इस पोर्टल के जरिए आप खुद भी अपने मोबाइल की स्थिति पर निगरानी रख सकेंगे
CEIR एक राष्ट्रीय मोबाइल ट्रैकिंग पोर्टल है, जो आपके गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक करता है ताकि कोई दूसरा उसका दुरुपयोग न कर सके। यह आपके मोबाइल के IMEI नंबर के जरिए कार्य करता है।
जैसे ही कोई व्यक्ति आपके चोरी हुए मोबाइल में नई सिम डालकर उसे चालू करेगा, तुरंत आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक अलर्ट मैसेज आ जाएगा। यह जानकारी लेकर आप पुलिस को सूचित कर सकते हैं और आगे की कार्रवाई शुरू हो सकेगी।
अब तक मोबाइल चोरी या गुम होने की शिकायत के लिए लोगों को थाने से सायबर सेल भेजा जाता था, लेकिन अब सभी थानों पर सीधे सीईआईआर पोर्टल के जरिए शिकायत दर्ज की जा रही है।
पुलिसकर्मियों को इस पोर्टल से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। बीते एक महीने में रतलाम के थानों से करीब 75 शिकायतें पोर्टल पर दर्ज की गई हैं।
आप चाहें तो खुद भी यह शिकायत दर्ज कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए पुलिस में की गई शिकायत की प्रति जरूरी होगी।
1. नजदीकी थाने में जाकर मोबाइल चोरी/गुम होने की शिकायत दर्ज करें और एक प्रति प्राप्त करें।
2. अपने मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर को कॉल करके सिम को अस्थायी रूप से बंद कराएं।
3. कंप्यूटर या मोबाइल पर https://ceir.gov.in खोलें।
4. ‘Block Stolen/Lost Mobile’ पर क्लिक करें।
5. फॉर्म में मोबाइल नंबर, पुलिस शिकायत संख्या, और एक वैध आईडी प्रमाण भरें।
6. ‘सबमिट’ पर क्लिक करने के बाद एक रिक्वेस्ट आईडी मिलेगी, जिसे सेव कर लें।
7. इस आईडी से आप अपनी शिकायत की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं
सरकार ने मई 2023 से इस सेवा की शुरुआत की थी और इसे देशभर में चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है। अब रतलाम में भी इसका असर देखने को मिल रहा है, जहां लोगों को अपनी खोई हुई मोबाइल के बारे में अपडेट मिलने लगा है।
इससे न सिर्फ मोबाइल रिकवरी की संभावना बढ़ी है, बल्कि मोबाइल चोरी से जुड़े अपराधों पर भी लगाम लगने की उम्मीद है।