-----सेकंड लीड-----
- प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा
सिमलावदा। नईदुनिया न्यूज
हरियाली अमावस्या पर सातरुंडा माताजी में लगने वाले मेले को लेकर जिला प्रशासन ने मंदिर परिक्षेत्र का निरीक्षण किया। 1 अगस्त को लगने वाले मेले की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
सातरुंडा स्थित कंवलका माता के दर्शन के लिए जिले सहित धार, झाबुआ, इंदौर, नीमच, मंदसौर, उज्जैन सहित दूर-दूर से लोग आते हैं। लोगों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसे लेकर एडीएम जमुना भिड़े व एसडीएम प्रवीणकुमार फुलपगारे ने सातरुंडा कंवलका माताजी मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान माताजी के दर्शन के लिए महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग कॉरिडोर बनाने, सुरक्षा के लिए पहाड़ी के चारों तरफ रस्सी और जाली लगाने के निर्देश दिए गए। साथ ही लोगों के लिए पेयजल की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया। हजारों की संख्या में लोगों के आने को लेकर जगह-जगह पानी की टंकियां रखने की बात कही गई। जिला प्रशासन द्वारा मेले में सभी प्रबंध किए जाएंगे। इससे आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं होगी। एएसपी इंद्रजीतसिंह, एसडीओपी एमएस चौहान, बिलपांक टीआई जनक रावत, नायब तहसीलदार मुकेश सोनी, बिरमावल सरपंच कन्हैयालाल मालवीय आदि उपस्थित थे।
30आरटीएम-28 : कंवलका माताजी की मूर्ति। नईदुनिया
30आरटीएम-29 : कंवलका माताजी मंदिर परिसर में मेले की जानकारी लेती हुई जमुना भिड़े। नईदुनिया
सोए हुए को जगाती है भागवत
बड़ावदा। श्रीमद भागवत सोए हुए व्यक्तियों को जगाने का काम करती हैं। आज व्यक्ति को धर्म करने का समय नहीं है। फालतू के और व्यर्थ के कामों के लिए उसे समय मिल जाता है। धर्म ही सच्चा साथ देते हुए भव-भव के बंधनों से मुक्त करेगा।
यह बात पं. पवनराज पौराणिक ने श्री ठाकुर भील समाज द्वारा श्री महावीर जैन मंगल परिसर आयोजित भागवत कथा में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि महापुरुषों के जीवन से हमें प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। कथा के दौरान भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाते हुए नृत्य किया। फूलों की वर्षा भी की गई। पोथी पूजन शंभूलाल डोडिया और राकेश बामनिया सहित कई धर्मालुजनों ने किया।
30आरटीएम-27 : बड़ावदा में कथा के दौरान उपस्थित धर्मालुजन। नईदुनिया
दक्षता उन्नायन का प्रशिक्षण
सिखेड़ी। भदवासा, कांडरवासा, मेवासा, बड़ौदा सहित ग्राम की शासकीय एकीकृत शालाओं के शिक्षकों के लिए दक्षता उन्नायन कार्यक्रम हुआ। इसमें रेडियो पर विविध भारती स्टेशन के माध्यम से शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
कुएं में गिरे बछड़े को मशक्कत कर निकाला
कम़ेड। ग्राम के बस स्टैंड स्थित 40 फीट गहरे शासकीय कुएं में गाय का एक बछड़ा गिर गया। कुएं से बछड़े को निकालने में ग्रामवासियों को खासी मशक्कत करना पड़ी। गोपाल निनामा ने कुएं के अंदर उतरकर बछड़े को रस्सी से बांधा। इसके बाद ग्रामवासियों ने रस्सी खींचकर बछड़े को बाहर निकाला। इसमें भरतलाल, कमल, गाडोलिया, ईश्वर वाघेला का सहयोग रहा।
विद्युत सज्जा के निर्देश दिए
सैलाना। जनपद सभागृह में एसडीएम कामिनी ठाकुर की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय पर्व के एक दिन पहले सभी शासकीय कार्यालय भवनों पर पर विद्युत सज्जा करने के निर्देश दिए गए। बारिश के मौसम को देखते हुए रैली में आने वाले विद्यालय के बच्चों के लिए भी तैयारियां करने के निर्देश दिए गए। एसडीओपी बीआर सोलंकी, नगर परिषद अध्यक्ष नम्रतासिंह राठौर, जनपद सीईओ वीके गुप्ता, नगर परिषद सीएमओ गरिमा पाटीदार, नरेंद्र तिवारी, भूरामल तांतेड़, बीआरसीसी जेएस हाड़ा, बीएमओ डॉ. एसके डांगे, बीईओ नरेंद्र तिवारी, पीडब्ल्यूडी विभाग के रमेश देवड़ा, जितेंद्रसिंह राठौर आदि उपस्थित रहे।
कार्यकारिणी का गठन
सैलाना। आदिवासी बालक पोस्ट मीट्रिक छात्रावास में सर्वानुमति से कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें दिनेश चरपोटा अध्यक्ष, सुनील भाभर उपाध्यक्ष, पृथ्वीराज सिंघाड़ा खाद्यान्ना मंत्री, ओमप्रकाश खराड़ी स्वास्थ्य मंत्री, प्रदीप मईड़ा खेल मंत्री बनाए गए। इस दौरान भंवरलाल चारेल, चंदू मईड़ा, अंकित मईड़ा, गुड्डा भाबर, मनमोहनसिंह खराड़ी, सांवरिया निनामा, श्रीपाल गणावा, विजय कटारा, पंकज निनामा, नंदलाल मईड़ा आदि उपस्थित थे।
सदस्यता अभियान की समीक्षा
सैलाना। भाजपा के सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक हुई। विधानसभा के चारों मंडल की बैठक को उज्जैन संभाग के सदस्यता प्रभारी तेजबहादुरसिंह चौहान ने ली। चौहान ने कहा कि भाजपा को सर्वव्यापी व मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ पर सदस्यता अभियान में आमजन को भाजपा से जोड़ना होगा। जिला सदस्यता प्रभारी शैलेंद्र डागा, सहप्रभारी क्रांति जोशी, भाजपा महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, सैलाना विधानसभा प्रभारी मोतीलाल निनामा, मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र जायसवाल, हरीश ठक्कर, शंभूसिंह गणावा, सदस्यता प्रभारी ललित कसेरा, ओम मोरिया, सुनील तोतला, संजय टांक, सहप्रभारी हरीश खन्नाीवाल, फतेहसिंह, विजयसिंह चौहान, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल अध्यक्ष किशोर कसेरा, वरदीचंद पाटीदार, छोगालाल पाटीदार, कपिल पाटीदार आदि उपस्थित थे।