----रतलाम पेज 2 ----
-------------(एंकर) -------
निर्णय : नए पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में लिया फैसला
रतलाम (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रतलाम में आगामी त्योहारों का आयोजन कोरोना को लेकर शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार किया जाएगा। नवरात्रि, दशहरा, ईद मिलादुन्नाबी, दीपावली, गुरु नानक जयंती, क्रिसमस आदि त्योहारों को लेकर मंगलवार शाम को हुई जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में निर्णय किया गया कि गरबे का आयोजन नहीं होगा। दुर्गा मूर्ति स्थापना वाले स्थानों पर सिर्फ आरती की जा सकेगी। इसमें शासन की गाइडलाइन के मान से ही लोग उपस्थित रह सकेंगे।
नए पुलिस कंट्रोल रूम पर शाम पांच बजे आयोजित बैठक में कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने कहा कि विभिन्ना अनुमतियां 48 घंटे में मिल जाएंगी। अनुमतियों के लिए शहरी क्षेत्र में एसडीएम तथा ग्रामीण क्षेत्र में तहसीलदार के यहां आवेदन दिया जा सकेगा। एसपी गौरव तिवारी ने कहा कि आयोजन समिति को संपूर्ण जानकारी देना होगी। डीजे संचालकों से पूर्व से ही बॉंड भरवाए जाएंगे। कलेक्टर ने कहा कि विसर्जन के लिए नागरिक शहर के झाली तालाब, हनुमान ताल तथा त्रिवेणी कुंड पर मूर्तियां रख सकेंगे। यहां से नगर निगम द्वारा वाहन से मूर्तियों को सेजावता बाइपास स्थित तालाब पर ले जाकर ससम्मान विसर्जित किया जाएगा। वाहनों के साथ आयोजकों के वालेंटियर रहेंगे। आदेश की अवमानना करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में एडीएम जमुना भिड़े, एएसपी डॉ. इंद्रजीत बाकलवार, सिटी एसडीएम अभिषेक गहलोत, रतलाम ग्रामीण एसडीएम एमएल आर्य, निगमायुक्त सोमनाथ झारिया, भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, महेंद्र गादिया, शहर काजी अहमद अली, हर्ष दशोत्तर, बजरंग पुरोहित, अशोक चौटाला, मनोज झालानी, अशोक जैन लाला, इमरान खोकर, पवन सोमानी, सलीम आरिफ, दिलीप गांधी, फादर जोंस मैथ्यू, गोविंद काकानी, राजेंद्र गोयल, दिनेश राठौर आदि उपस्थित थे। बैठक में निगमायुक्त ने बताया कि शहर में पशु विचरण के विरुद्ध निर्धारित योजना के अनुसार अमल करते हुए पशुओं को जिले की गौशालाओं में ले जाकर रखा जा रहा है। इस कार्य में बाधा डालने वालों के विरुद्ध कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई के निर्देश भी बैठक में दिए।
-----------------
खराब फोरलेन पर एमपीआरडीसी कर सकता है कार्रवाई
-मामला महू-नीमच राष्ट्रीय राजमार्ग के लेबड़-जावरा के बीच का
रतलाम (नईदुनिया प्रतिनिधि)। लेबड़-जावरा फोरलेन की खराब हालत को लेकर हाइकोर्ट की इंदौर बेंच में शहर के अभिभाषक प्रशांत ग्वालियरी द्वारा दायर याचिका पर गत दिवस हुई सुनवाई में मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम ने फोरलेन को लेकर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की।
याचिकाकर्ता अभिभाषक ग्वालियरी ने बताया कि सुनवाई के दौरान एमपीआरडीसी की ओर से मध्य प्रदेश के महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव द्वारा भी टोल एग्रीमेंट की शर्तों के उल्लंघन, सड़क ठीक ना करने के कारण जो 57 लाख 34 हजार 194 रुपये के नुकसान की भरपाई न कर पाने के कारण, टोल कंपनी का लाइसेंस सस्पेंड/ टर्मिनेट करने या क्षतिपूर्ति राशि प्राप्त करने के लिए कार्रवाई की छूट मांगी। उच्च न्यायालय की युगल पीठ में जज एससी शर्मा, शैलेंद्र शुक्ला द्वारा कहा गया कि एमपीआरडीसी टोल एग्रीमेंट की शर्तों के अनुसार टोल कंपनी के विरुद्ध खराब सड़कों को लेकर कार्रवाई कर सकता है। मामले में 24 नवंबर को अगली सुनवाई होगी।
------बॉक्स-----
यह है मामला
मालूम हो कि लेबड़ से जावरा तक 125 किमी के फोरलेन में जगह-जगह सड़क खराब हो गई है। अभिभाषक प्रशांत ग्वालियरी द्वारा जनहित याचिका दायर करने पर 25 फरवरी 2020 को हाइकोर्ट ने टोल वसूली पर एक सप्ताह (3 मार्च) तक रोक लगाते हुए कलेक्टर से स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी। इसके बाद फोरलेन पर मरम्मत की गई। 3 मार्च को टोल कंपनी वेस्टर्न इंफ्रा एंड टोल कंपनी ने कोर्ट में माना कि सड़क खराब है। कलेक्टर की स्टेटस रिपोर्ट में फोरलेन पर दोनों ओर के कुल 250 किमी के हिस्से में 82 किमी का हिस्सा खराब होना बताया गया। कोर्ट ने अगली सुनवाई 18 मार्च तय करते हुए टोल वसूली पर रोक बरकरार रखी थी। 18 मार्च को तारीख बढ़ाकर 20 मार्च तय कर दी गई। फिर 20 मार्च को कंपनी ने सुनवाई में कोर्ट में बताया कि मरम्मत लगभग पूरी हो चुकी है। तत्कालीन कलेक्टर रुचिका चौहान की ओर से प्रस्तुत दूसरी स्टेटस रिपोर्ट में उल्लेख किया गया कि बड़े हिस्से में मरम्मत हो चुकी है और अभी भी काम चल रहा है। इस पर हाईकोर्ट ने टोल वसूली शुरू करने व एक माह में मरम्मत पूरी कर शपथ पत्र सहित रिपोर्ट देने के निर्देश टोल कंपनी को दिए थे।
0000
देर से हुआ जल वितरण, आज भी रहेगी परेशानी
रतलाम। मोरवानी-रावटी मार्ग निर्माण के दौराना पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होन से गंगासागर, कस्तूरबा नगर, गांधीनगर टंकी से सोमवार को जल वितरण नहीं होने से प्रभावित हुए क्षेत्रों में मंगलवार दोपहर व शाम को सप्लाई दी गई। जवाहर नगर के कुछ इलाकों में मंगलवार को भी पानी नहीं मिला। इधर पोलोग्राउंड टंकी से भी जल वितरण देरी से हुआ और दोपहर करीब दो बजे सप्लाई की गई। मालूम हो कि पटरी पार क्षेत्र में एक सप्ताह से सप्लाई प्रभावित है। वरदान नगर, कस्तूरबा नगर, गांधीनगर के कुछ हिस्से, जवाहर नगर के कुछ हिस्से में मंगलवार को पानी दिया गया। कस्तूरबा नगर में भी जल वितरण के दौरान कम प्रेशर से पानी मिलने की शिकायत लोगों ने की। नगर निगम के जलप्रदाय विभाग के प्रभारी सत्यप्रकाश आचार्य ने बताया कि बुधवार से सप्लाई सामान्य हो जाएगी।
क्षेत्रीय संचालक ने निरीक्षण में परखी नर्सों की कार्यकुशलता
-सैलाना, सरवन, बिलपांक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर जानकारी ली
रतलाम (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मंगलवार को जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिलपांक, सरवन और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना पहुंचकर क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ. डीके तिवारी ने स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत शिविर में कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सेवा प्रदान करने की बात कही। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने लक्ष्य कार्यक्रम, कायाकल्प अभियान, टीकाकरण, गर्भवती माताओं और बच्चों की अनमोल एप में प्रविष्टि आदि कार्यक्रमों की अद्यतन जानकारी दी। डॉ. तिवारी ने बाल मृत्यु के प्रकरणों की समीक्षा कर सुधार के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सैलाना और सरवन के प्रसूति कक्षों का निरीक्षण कर कार्यरत स्टाफ नर्स की कार्यकुशलता का परीक्षण किया और उन्हें तकनीकी मार्गदर्शन दिया।
भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय संचालक ने आशा इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम की भी मॉनिटरिंग की और आशा कार्यकर्ताओं से ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं की चार बार जांच कराने के निर्देश दिए। एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. गौरव बोरीवाल ने कोविड संबंधी जानकारी प्रस्तुत की। डीपीएम डॉ. अजहर अली ने बताया कि प्रति सोमवार सुपरवाइजरों की वर्चुअल मीटिंग करके कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की जा रही है। भ्रमण के दौरान सहायक सांख्यिकी अधिकारी विजय गोठवाल, आशीष चौरसिया व अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
13आरएटी-31 : स्वास्थ्य कर्मचारियों से जानकारी लेते हुए क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ. डीके तिवारी। नईदुनिया
0000
जिला अस्पताल में शुरू होगी मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री
-धुलाई के लिए बाहर नहीं भेजना पड़ेंगे कपड़े
रतलाम (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिला अस्पताल में बेड पर बिछने वाले चादर, कंबल व अन्य कपड़ों को धुलाई के लिए अब बाहर नहीं भेजना पड़ेगा। जिला अस्पताल में इसके लिए मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री बन रही है। भवन निर्माण होने के बाद अब मशीनें लगाने की तैयारी चल रही है। यह पूरी प्रक्रिया दो माह में पूरी होने की संभावना है। अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि लॉन्ड्री बनने से खर्च में कमी होगी।
मालूम हो कि जिला अस्पताल में 500 बेड हैं। वार्डों में मरीज को भर्ती करने के दौरान बेड पर धुली हुई चादर बिछाई जाती है। गंदी चादरों एवं अन्य कपड़ों की धुलाई बाहर कराई जाती है। धुलाई पर सालभर में साढ़े चार से पांच लाख रुपये तक खर्च होते हैं। लॉंड्री बनने के बाद इतनी राशि खर्च नहीं होगी। इसी को लेकर जिला अस्पताल में ही लॉन्ड्री बनाने की प्लानिंग डेढ़ वर्ष पहले की गई थी। करीब साल भर पहले 48 लाख रुपये की लागत से भवन निर्माण किया गया। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो साल के अंत में यह सुविधा मिल जाएगी। सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर ने बताया कि सिविल वर्क चल रहा है। ठेकेदार ने काम लेट किया है। हमारा प्रयास है कि दो माह में लॉन्ड्री चालू हो जाए।
0000
कायाकल्प में जिला अस्पताल का आज होगा वर्चुअल निरीक्षण
-उपचार के इंतजामों को परखेंगे
रतलाम (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिला अस्पताल में कायाकल्प के तहत मरीजों की सुविधाओं को गत एक माह से बेहतर बनाने का प्रयास चल रहा है। आज सुविधा व संसाधनों का वर्चुअल निरीक्षण होगा। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार कायाकल्प के कार्यो का वर्चुअल निरीक्षण हो रहा है। इसी स्तर पर स्टाफ को प्रशिक्षण भी दिया गया है। इस कोरोना काल में मरीजों की सुरक्षा और साफ सफाई को लेकर विशेष ध्यान दिया गया है। मरीजों को संक्रमण से मुक्त रखने के इंतजाम पर ही काम किया गया है। इसके अंक भी इस बार अधिक तय किए गए हैं। भवन के रंग रोगन व अन्य सुविधाओं पर काम किया गया है। कायाकल्प के कार्य में इस बार कुछ बदलाव हुए, जिसको लेकर लगातार कार्यक्रम प्रभारी डॉ. रजत दुबे ने स्टाफ को प्रशिक्षण दिया। बुधवार को टीम ऑनलाइन निरीक्षण करेगी। सुबह से निरीक्षण चालू हो जाएगा। टीम की मांग के अनुसार वार्डों व अन्य सुविधाओं को दिखाया जाएगा। डॉ. रजत दुबे ने बताया कि 14 अक्टूबर को वर्चुअल निरीक्षण होगा, जिसकी तैयारी की गई है।
0000
डॉ. संजय दीक्षित अब इंदौर मेडिकल कॉलेज के डीन होंगे
रतलाम (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शासकीय मेडिकल कॉलेज रतलाम के डीन डॉ. संजय दीक्षित का मंगलवार को स्थानांतरण आदेश जारी हो गया। राज्य शासन ने डॉ. दीक्षित को महात्मा गांधी स्मृति महाविद्यालय इंदौर में प्राध्यापक पीएसएम विभाग में पदस्थ करते हुए अधिष्ठाता के रिक्त पद का प्रभार सौंपा है। मालूम हो डॉ. दीक्षित रतलाम मेडिकल कॉलेज के प्रारंभ होने से ही सेवाएं दे रहे थे। इस दौरान कॉलेज में जरूरी सुविधाओं सहित अन्य इंतजामों के लिए भी उनके द्वारा प्रयास किए गए। कोरोना संक्रमण में कोविड अस्पताल प्रारंभ करने के साथ ही लगातार छह महीने तक कॉलेज में रहकर सेवाएं दी।
13आरएटी-29 : डॉ. संजय दीक्षित