Ratlam News: जावरा, रतलाम)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आगामी 30 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम से ग्राम सुजापुर तथा रतलाम मेडिकल कालेज में स्थापित डा. लक्ष्मीनारायण पाण्डेय की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान द्वारा अरनियापीथा मंडी परिसर में आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन में शामिल होकर पूर्व सांसद डा. पाण्डेय पर लिखी गई पुस्तक युग पुरुष बाबूजी का विमोचन किया जाएगा।
शासकीय मेडिकल कालेज का नामकरण
उल्लेखनीय है कि रतलाम के शासकीय मेडिकल कालेज का नामकरण शासन द्वारा डा. लक्ष्मीनारायण पाण्डेय के नाम से किया गया है। इस उपलक्ष्य में मेडिकल कालेज में डा. पाण्डेय की प्रतिमा स्थापित की गई है साथ ही उनके पैतृक ग्राम शुजापुर में भी आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई है।
आठ बार सांसद रहकर रचा इतिहास
मंदसौर संसदीय क्षेत्र से आठ बार सांसद रहकर इतिहास रचने वाले डा. लक्ष्मीनारायण पाण्डेय की जीवन यात्रा पर आधारित पुस्तक युग पुरुष बाबूजी है।
ये भी रहेंगे मौजूद
कार्यक्रम में डा. लक्ष्मीनारायण पाण्डेय के सुपुत्र और जावरा विधायक डा. राजेंद्र पाण्डेय के साथ ही आसपास के जिलों के सांसद, विधायक, अधिकारी, कार्यकर्ता, किसान और आमजन शामिल होंगे। पुस्तक विमोचन के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ग्राम शुजापुर भी जाएंगे। यहां पहाड़ियों पर छत्री बनाकर डा. पाण्डेय की आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई है, उसका अनावरण करेगे।