Ratlam News: रतलाम-मथुरा और कोटा-वड़ोदरा का बढ़ा किराया, समय में कोई परिवर्तन नहीं, यात्रियों में आक्रोश
रतलाम-मथुरा और कोटा-वड़ोदरा को मेल एक्सप्रेस का दर्जा देकर इसका किराया बढ़ा दिया गया है, जिससे यात्रियों में रोष है।
Publish Date: Sun, 19 May 2024 03:31:57 PM (IST)
Updated Date: Sun, 19 May 2024 03:31:57 PM (IST)
रेलवे ने बढ़ाया किरायाHighLights
- रतलाम-मथुरा और कोटा-वड़ोदरा ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस का दर्जा
- किराया बढ़ने से यात्रियों में रोष
- रेलवे ने ट्रेनों के समय में नहीं किया कोई परिवर्तन
Ratlam News नईदुनिया प्रतिनिधि, आलोट। लोकसभा चुनाव में मतदान होने के बाद कोटा से रतलाम व वड़ोदरा जाने वाली लोकल यात्री ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस का दर्जा देकर किराये में बढ़ोतरी कर दी गई है। ट्रेनों के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इससे यात्रियों में रोष है।
जानकारी के अनुसार 19819/19820 वड़ोदरा-कोटा-वड़ोदरा व 19103/19104 रतलाम-कोटा-रतलाम ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस का दर्जा देने के बाद इन यात्री ट्रेनों में यात्रा करने वालों से मेल एक्सप्रेस का किराया बुधवार रात्रि 12 बजे बाद से वसूला जाना प्रारंभ हो गया है। इसके बाद विक्रमगढ़-आलोट स्टेशन से रतलाम जाने में यात्रियों को पहले 25 रुपये और अब 45 रुपये तथा नागदा जाने में 10 रुपये के बजाय 30 रुपये देना पड़ रहे हैं।
समय में परिवर्तन नहीं
ट्रेनों के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इसके कारण पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही उक्त दोनों ट्रेनें नागदा, रतलाम अपने पूर्व निर्धारित समय पर ही पहुंच रही है। यात्रियों का कहना है कि ट्रेनों को कागज में मेल एक्सप्रेस कर किराया बढ़ा दिया गया है, लेकिन उनके समय में परिवर्तन नहीं किया गया है। वर्तमान में यात्रियों को लोकल ट्रेन का सफर रतलाम पहुंचने में तीन घंटे 20 मिनट का करना पड़ता है, वहीं नागदा पहुंचने में डेढ़ घंटे का सफर तय करना पड़ रहा है।
विक्रमगढ़-आलोट रेलवे स्टेशन अधीक्षक मीणा ने बताया कि लोकल व पार्सल को मेल एक्सप्रेस का दर्जा दिया गया है, इसलिए यात्री किराया बढ़ा है।