Ratlam News: जम्मूतवी एक्सप्रेस में अवैध वेंडरों के बीच चाकूबाजी, तीन घायल, यात्रियों में हड़कंप
रेलवे अधिकारियों के अनुसार जम्मूतवी एक्सप्रेस में हंगामे की सूचना मिली थी। इसके बाद ट्रेन के रतलाम आने पर जीआरपी पहुंची। रेल में विवाद में घायल लोगों को ट्रेन से उतारकर रतलाम जिला अस्पताल भेजा गया। विवाद और चाकूबाजी में तीन लोग घायल हुए हैं। अवैध वेंडरों के बीच पहले भी विवाद होते रहे हैं।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Wed, 26 Jun 2024 07:03:33 AM (IST)
Updated Date: Wed, 26 Jun 2024 07:04:38 AM (IST)
रतलाम जिला अस्पताल में पुलिस से चर्चा करते घायलों के स्वजन।नईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम। मंगलवार को 12475 जम्मूतवी एक्सप्रेस में अवैध रूप से खाद्य सामग्री बेचने वाले वेंडरों में विवाद के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकूओं से हमला बोल दिया।
स्लीपर कोच में हुई चाकूबाजी से यात्री भी भयभीत हो गए और हड़कंप मच गया। चाकूबाजी में तीन अवैध वेंडर घायल हो गए।
रात करीब 9:20 बजे ट्रेन के रतलाम आने पर घायलों को ट्रेन से उतारकर जीआरपी उन्हें जिला अस्पताल लेकर गई। वहां भी मेडिकल के दौरान जमकर हंगामा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
![naidunia_image]()
जानकारी के अनुसार चाकूबाजी में 30 वर्षीय उमेश पुत्र मणिलाल प्रजापत निवासी जवाहर नगर, उसका भाई 28 वर्षीय गोलू उर्फ नरेंद्र मोतीनगर, जीजा 35 वर्षीय प्रकाश पुत्र रामचंद्र नंदेड़ा जावरा रोड को सिर, हाथ व पैर पर चोट आई है।
घायलों ने बताया कि दाहोद से आने के दौरान रावटी से रतलाम के बीच ट्रेन में अन्य वेंडर दशरथ व अमृत से विवाद हो गया। इसके बाद दोनों ने चाकू से हमला बोल दिया।
दरअसल रतलाम मंडल के मुंबई-दिल्ली रेलमार्ग में रतलाम से नागदा, रतलाम से गोधरा-दाहोद तक मुख्य ट्रेनों में रेलवे द्वारा अधिकृत वेंडरों के अतिरिक्त अवैध रूप से भी खानपान सामग्री बेची जाती है।
इन अवैध वेंडरों में कोच को लेकर भी विवाद होते हैं। मंगलवार को भी स्लीपर कोच में तीनों घायल अवैध वेंडरों के आने पर विवाद हुआ।
हमले के बाद घायलों को रतलाम में स्टेशन से अस्पताल तक पहुंचाया गया। इस दौरान ट्रेन भी देर से रवाना हुई। जिला अस्पताल में घायलों के स्वजन ने ठीक से उपचार नहीं होने व कार्रवाई को लेकर भी हंगामा किया।
स्टेशन रोड थाने से भी पुलिस बल पहुंचा और स्थिति नियंत्रित की। एक घायल को मेडिकल कालेज रेफर किया गया।