रतलाम(नईदुनिया प्रतिनिधि)। कोरोना के मरीजों की संख्या कम होने के साथ ही ट्रेनों का परिचालन भी बढ़ाया जा रहा है। 20 व 21 फरवरी से महू-भीलवाड़ा-महू के बीच डेमू शुरू होने के बाद अब 28 फरवरी से महू (डा. अंबेडकर नगर) रतलाम-महू के बीच लोकल डेमू ट्रेन शुरू हो जाएगी। इसमें सफर करने के लिए आरक्षण कराना अनिवार्य होगा। सीटिंग आरक्षण के लिए टिकिट की तय दर के अतिरिक्त 15 रुपये देना होंगे। इस मान से रतलाम से इंदौर का किराया 45 व महू का 50 रुपये रहेगा।
मालूम हो कि 22 मार्च 2020 से ट्रेनों का परिचालन बंद करने के बाद जून से स्पेशल ट्रेनें शुरू की गई जिनकी संख्या अब बढ़ाई जा रही है। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि लोकल यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए 09389 डॉ अम्बेडकर नगर रतलाम स्पेशल डेमू ट्रेन 27 फरवरी से व 09390 रतलाम डा. अम्बेडकर नगर स्पेशल डेमू ट्रेन 28 फरवरी से पूरी तरह आरक्षित ट्रेन के रुप में चलेगी।
09389 डा. आंबेडकर नगर रतलाम स्पेशल डेमू शाम 7ः15 बजे महू(डा. आंबेडकर नगर) से रवाना होकर 8ः05 बजे इंदौर पहुंचेगी और इंदौर से 8ः10 बजे रवाना होकर रात 9ः01 बजे फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, 9ः20 बजे गौतमपुरा रोड, 9ः39 बजे बड़नगर व रात 11 बजे रतलाम पहुंचेगी। इसी तरह 9390 रतलाम-डा. आंबेडकर नगर डेमू स्पेशल सुबह 6ः35 बजे रतलाम से रवाना होकर 7ः26 बजे बड़नगर, 7ः45 बजे गौतमपुरा रोड, 8ः45 बजे फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, 9ः15 बजे इंदौर व 10ः20 बजे महू(डा. आंबेडकर नगर) पहुंचेगी।
इंदौर-बीकानेर-इंदौर साप्ताहिक ट्रेन 27 फरवरी से
रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर इंदौर बीकानेर इंदौर स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 फरवरी से किया जाएगा। गाड़ी संख्या 09333 इंदौर बीकानेर स्पेशल एक्सप्रेस, 27 फरवरी से इंदौर से प्रति शनिवार को 13ः30 बजे चलकर रतलाम मंडल के फतेहाबाद चंद्रावतीगंज (14ः15/14ः17), बड़नगर (14ः52/14ः54), रतलाम (15ः45/15ः50), मंदसौर (16ः56/16ः58), नीमच (17ः56/17ः58) एवं चित्तौड़गढ़ (19ः30/19ः5) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 08ः10 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी प्रकार 09334 बीकानेर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस बीकानेर से प्रति रविवार को 13ः25 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़ (02ः10/02ः15), नीमच (03ः01/03ः03), मंदसौर(03ः42/03ः44), रतलाम (05ः30/05ः40), बड़नगर (06ः31/06ः33) एवं फतेहाबाद चंद्रावतीगंज (07ः06/07ः08) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 08ः30 बजे इंदौर पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, बड़नगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, रिंगस, सीकर, फतेह्पुर शेखावटी, चूरू, रतनगढ़ एवं श्रीडूंगरगढ़ स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, आठ स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
तीन हिस्सों में दाहोद-उज्जैन के बीच 27 फरवरी से चलेगी मेमू
रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर परिचालित की जाने वाली गाड़ी दाहोद-रतलाम, रतलाम-नागदा एवं नागदा-उज्जैन मेमू स्पेशल ट्रेन 27 फरवरी से चलेगी। ट्रेन के तीन हिस्सों में अलग-अलग नंबर से चलने के कारण तीन आरक्षित टिकट बनेंगे। इससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है। पश्चिम रेलवे के जीएम आलोक कंसल ने इसे तकनीकी व्यवस्था बताते हुए यात्री सुविधा के मान से जरूरी सुधार की बात कही है।
गाड़ी संख्या 09381/09382 दाहोद-रतलाम-दाहोद स्पेशल मेमू, 09381 दाहोद रतलाम मेमू स्पेशल 27 फरवरी से तथा गाड़ी संख्या 09382 रतलाम दाहोद मेमू स्पेशल 28 फरवरी से अगले आदेश तक चलेगी। 09381 दाहोद-रतलाम मेमू स्पेशल शाम 5ः25 बजे दाहोद से चलकर शाम 7ः40 बजे रतलाम आएगी। यहां से 09383 रतलाम-नागदा मेमू होकर शाम 7ः50 बजे रवाना होकर रात 8ः45 बजे नागदा पहुंचेगी। नागदा से आगे 9385 मेमू स्पेशल 8ः55 बजे नागदा से रवाना होकर रात 10ः20 बजे उज्जैन पहुंचेगी। वापसी में उज्जैन से सुबह 5ः30 बजे रवाना होकर 6ः55 बजे नागदा, 8ः10 बजे रतलाम व 10ः45 बजे दाहोद पहुंचेगी।
वडोदरा-दाहोद मेमू भी चलेगी
09319 वडोदरा-दाहोद-वडोदरा स्पेशल मेमू 27 फरवरी से तथा गाड़ी संख्या 09320 दाहोद वडोदरा स्पेशल मेमू 28 फरवरी से चलेगी। 09319 वडोदरा से शाम 6ः15 बजे रवाना होकर रात 10ः10 बजे दाहोद पहुंचेगी। दाहोद से 9320 ट्रेन सुबह 6ः10 बजे रवाना होकर 9ः25 बजे वडोदरा पहुंचेगी।