Ratlam News: सिलेंडर लेकर चढ़ा यात्री, चलती ट्रेन में लीक हुई गैस, बदबू से घबराकर कूदे यात्री
रेलवे अधिकारियों के अनुसार घटना मंगलवार रात करीब 8 बजे जोधपुर से इंदौर जा रही ट्रेन में हुई। यात्रियों में इस घटना को रेलवे की लापरवाही माना है। कई बार यात्री ज्वलनशील पदार्थ लेकर रेल में चढ़ जाते हैं। इससे दूसरे यात्रियों की जान जोखिम में आ जाती है।
Publish Date: Wed, 21 Aug 2024 09:31:09 AM (IST)
Updated Date: Wed, 21 Aug 2024 09:31:09 AM (IST)
गैस लीकेज होने के बाद जनरल कोच के यात्री ने चेन पुलिंग की। - सांकेतिक चित्र।HighLights
- गैस लीकेज हुई तो सिलेंडर चलती ट्रेन से फेंका।
- जोधपुर से इंदौर जा रही ट्रेन में हुई यह घटना।
- जल्दी नीचे उतरने में कुछ यात्रियों को आई चोट।
रतलाम। मंगलवार को जोधपुर से इंदौर जा रही ट्रेन नंबर 14801 में एक यात्री घरेलू गैस सिलेंडर लेकर जनरल कोच में चढ़ गया। ट्रेन के डोढर स्टेशन से रवाना होने के बाद कोच में गैस की बदबू आने पर यात्री घबराने लगे। इधर गैस लीकेज होती देख चलती ट्रेन से सिलेंडर फेंक कर यात्री दूसरे कोच में चला गया। घटना मंगलवार रात करीब 8:00 बजे की है।
![naidunia_image]()
गैस लीक होने पर खींची चेन
गैस लीकेज होने के बाद जनरल कोच के यात्री ने चेन पुलिंग की। इस बीच
ट्रेन रुकने पर घबराहट में जनरल कोच के सभी यात्री नीचे उतर गए। इसमें कुछ यात्रियों को हल्की चोट भी पहुंची। बाद में ट्रेन के रतलाम पहुंचने पर आरपीएफ ने यात्रियों से घटना की जानकारी लेकर उनके बयान भी लिए।
रेलवे की लापरवाही बताया
गैस सिलेंडर लेकर चढ़ने वाले यात्री की पहचान नहीं हो पाई। ट्रेन में सवार यात्रियों ने इसे रेलवे की लापरवाही भी बताया। दरअसल ट्रेन में ज्वलनशील पदार्थ लेकर नहीं चलने की जानकारी देने के लिए रेलवे समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाता है, लेकिन रूटीन में चेकिंग नहीं की जाती, जिसके चलते इस तरह की घटनाएं होती हैं