Ratlam News: रतलाम (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर से डेमू ट्रेन जब मंगलवार शाम को रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो किसी बात को लेकर ट्रेन में सवार महिला यात्रियों के दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद ने तूल पकड़ लिया और मारपीट की स्थिति बन गई।
Ratlam News: रतलाम रेलवे स्टेशन पर डेमू ट्रेन में यात्रियों में मारपीट, मची अफरातफरी#mpnews #train #ratlam #Naidunia https://t.co/6x7V6y26EY pic.twitter.com/12enbLAvGj
— NaiDunia (@Nai_Dunia) June 20, 2023
दोनों पक्ष आपस में झगड़ते हुए मारपीट करने लगे। इस दौरान महिलाएं व पुरुष शोर भी मचाते रहे, जिससे स्टेशन पर हंगामे की स्थिति बन गई। रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों पक्षों को थाने पर ले गई। मारपीट व हंगामे के लोगों ने वीडिया भी बना लिए जो वायरल हो रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन में यात्रियों की बहुत ज्यादा भीड़ थी। जब ट्रेन रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो सीट पर जगह देने की बात को लेकर महिला यात्रियों के दो पक्षों के बीच विवाद हो गया।
इसी बीच उनके अन्य स्वजन भी मौके पर पहुंचे तथा कोच में मारपीट की स्थिति बन गई। ट्रेन के कोच के अंदर ही हाथों से जमकर मारपीट होने लगी।
मारपीट के दौरान कोच के अंदर जमकर हंगामा होने लगा तथा कुछ युवक भी विवाद में शामिल हो गए। मारपीट के दौरान कई यात्री वहां से दूर हो गए तो कुछ ट्रेन से नीचे उतर गए।
कुछ लोग बीच-बचाव करने लगे, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ। कुछ देर बाद रेलवे पुलिस (जीआरपी) के जवान ट्रेन के उस कोच में पहुंचे तथा विवाद हो रहा था। उन्होंने जैसे-तैसे विवाद कर रहे लोगों को समझा कर शांत करने का प्रयास कर ट्रेन से नीचे उतारा।
इसके बाद दोनों पक्षों को थाने ले जाया गया। थाने ले जाते समय भी हंगामा व शोरगुल होता रहा। पुलिस के अनुसार कुछ लोगों का मेडिकल कराया गया है। बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।